मेष- आज के दिन मन में हीनभावना या नकारात्मक विचारों पर रोक लगानी है, साथ ही दूसरों की तुलना में खुद को कमजोर न समझें, अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से साबित करें. करियर चमकाने में आपके प्रयास आज सार्थक होगा. जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, उनको कार्यों में बेहतर सफलता मिलने की संभावना है. ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों का समय अच्छा है. विधार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, हो सके तो वाहन का प्रयोग कम से कम करें. ग्रहों की स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. पुराने मित्रों से मुलाकात होने की संभावना है.
वृष- आज के दिन मन को शांत रखते हुए, रोज़मर्रा के रूटीन वर्क को फॉलो करना है. कार्य बहुत जरूरी न हो तो आज आराम को महत्व दें, यानी दिन भर घर पर ही रिलैक्स कर सकते हैं. लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों को बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना दिख रही है. विद्यार्थियों को हो सकता है पढ़ाई में मन न लगे, कन्फ्यूजन की स्थिति डीस्ट्रैक्ट कर सकती है. सेहत की बात करें तो आज उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. संतान के साथ अधिक समय व्यतीत करें.
मिथुन- आज के दिन समय को बर्बाद न होने दें, दिन की शुरुआत में ही कार्य की सूची तैयार कर लें. वहीं दूसरी ओर धन को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करें, बहुत खुला हाथ आगे के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. ऑफिस की बात करें तो आज अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. खाद्य पदार्थों का काम करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आज बासी भोजन के सेवन से बचना होगा. लंबे समय से चढ़ा कर्ज उतर सकता है. पिता से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकते हैं. पिता की प्रसन्नता और उनका आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगा.
कर्क- आज के दिन आपको महत्वपूर्ण लोगों से संबंध मधुर रखने होंगे. बिगड़े संबंधों से सुधार आएगा. पूर्व नियोजित कामों में फेरबदल करना पड़ सकता है. जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. धीमें-धीमें में चल रहा काम फायदेमंद साबित होगा. वहीं व्यापार की बात करें तो आज लकड़ी से संबंधित व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि हो सकती है. कारोबार के सिलसिले में अन्य शहरों की यात्रा करनी पड़ सकती है. सेहत की बात करें तो आज गिर कर चोट लग सकती है. परिवार के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. घर में यदि किसी का बर्थ-डे है तो उसे खूब धूम-धाम से मनाना चाहिए.
सिंह- दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्वक करें, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जीवन में संतुलन रखना आपके लिए सफलता का सूत्र है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्य में अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे. कॉस्मेटिक्स का बिज़नेस करने वालों को लाभ मिलेगा. कलाक्षेत्र के विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. गायन में रूचि रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. परिवार में यदि किसी से मनमोटाव चल रहा है तो उनके साथ बात करनी चाहिए रिश्तों में मिठास रखना समय की मांग है.
कन्या- आज के दिन धन के मोल को वरीयता सूची में सबसे ऊपर रखना गलत होगा. ऑफिस में आज सहकर्मियों के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा, ऑफ़िस में यदि किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार देना न भूलें. सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों का कर्मक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आज के दिन विवाद में न पड़ें अन्यथा मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज ऑयली फूड के सेवन से बचना चाहिए. आवास में बदलाव करने का विचार हो तो कर सकते हैं. महिलाओं की अध्यात्म चिंतन में वृद्धि होगी. परिजनों के साथ धार्मिक स्थानों की यात्रा हो सकती है.
तुला - पहले से चली आ रही चिंताओं में कमी आएगी. आर्थिक हानि को बचाने के बजाए संबंधों को बचाने में जोर दें. करियर की बात करें तो कठोर मेहनत से उन्नति के द्वार अचानक खुल सकते है. ऑफिस के सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा. बिजनेस में आज पार्टनरशिप में मन मुटाव हो सकता है, मामले को सुखद वातावरण के बीच निपटाना चाहिए. आज के दिन हेल्थ में उन लोगों को सचेत रहना होगा जिन्होंने ऑपरेशन कराया है क्योंकि ग्रहों कि स्थिति इंफेक्शन दे सकती है. भूमि के लिए निवेश करने का अच्छा समय चल रहा है. मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है.
वृश्चिक- आज के दिन तनाव के चलते किसी पर अत्यधिक विश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है. पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिस का कार्य बाधित हो सकता है. जिन लोगों का प्रमोशन मिलने की संभावना है उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. व्यापार की बात करें तो आज प्रोपर्टी का काम करने वालों को पैसे के लेन-देन में घाटा हो सकता है. गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है. किराये का मकान बदलने के मूड में हों, तो बदल सकते है. यदि नए मकान के लिए टोकन मनी देना चाहते हैं तो भी उसके लिए दिन उपयुक्त है.
धनु- आज के दिन आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं जिन लोगों ने शेयर बाजार पैसा लगाया है इनको आर्थिक लाभ मिल सकता है. स्टेशन री का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. नौकरी में स्थितियां सामान्य रहेंगी, लेकिन जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें संपर्कों से लाभ मिलेगा सक्रिय रहें. कलाक्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों की कलात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य की बात करें तो आज मांसपेशियों से संबंधित परेशानियां हो सकती है, डॉक्टर की सलाह से फीजियोथैरपी लाभकारी होगी.पेट के रोगियों को सावधान रहना होगा. परिवार में चल रही परेशानियां के चलते मन चिंतित रहेगा, वहीं दूसरी ओर संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
मकर- आज के दिन आलस्य कार्य में बाधक हो सकती हैं लेकिन शाम तक स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. ऑफिस में किसी बात को लेकर कहा सुनी के चलते नौकरी छोड़ने का निर्णय लेना गलत हो सकता है. युवा वर्ग को नई नौकरी में सफलता मिलने की संभावना है. व्यापार की बात करें तो आज होटल या रेस्टोरेंट का व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. नृत्य एवं गायन से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वाइकल के रोगियों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. बड़े के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
कुंभ- आज आपको स्वयं लिए गए निर्णय पर भरोसा पैदा करना होगा. नकारात्मक सोच के लोगों से बचें, भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं. ऑफिस की बात करें तो आज मार्केटिंग और शेयर से संबंधित लोगों के लिए दिन अच्छा है. कपड़ों के व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होने की संभावना है. हेल्थ के लिए आज चेस्ट में कंजेशन और कोल्ड के प्रति सचेत रहना होगा. परिवार में किसी के खराब स्वास्थ को लेकर चिंता रहेगी. मकान बनाने के लिए लोन लेने का विचार हो तो ले सकते है. वहीं दूसरी ओर वाहन खरीदने की प्लानिंग है तो उसके लिए दिन उपयुक्त है.
मीन- आज अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे. ऑफिस के काम से किसी अन्य शहर जाना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर प्रबंधन से संबंधित जुड़े लोगों को कम मेहनत में ज्यादा फल मिलने की संभावना है. आईटी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. तेल का बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. साथ ही अधिक चिकनाईयुक्त भोजन के सेवन से परहेज करें. आर्थिक मामलों में मित्रों का सहयोग मिलेगा. असमंजस की स्थिति में घर के बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिल सकती है. बड़ी बहन से स्नेह प्राप्त होगा, उनका मार्गदर्शन भी मिल सकता है.