Horoscope Today 08 august 2024: मेष, मिथुन, धनु राशि वाले आज वाद विवाद से दूर रहें, पढ़ें 08 अगस्त का राशिफल
Horoscope Today 08 august 2024: आज का दिन खास है, आज 08 अगस्त को ग्रहण दोष बनने से कई राशियों को सावधानी बरतने की जरुरत है. पढ़ें आज का मेष से मीन राशि का राशि (Todays Horoscope).
Horoscope Today 08 august 2024: आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी. आज रात्रि 11:34 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शिव योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा केतु का ग्रहण दोष रहेगा.
वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एव शाम 05:00 से 07:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा.फाइनेंस में जॉब करने वालों के लिए दिन शुभ है. ऑफिस के काम को लेकर की गई प्लानिंग सफल होगी. कपड़े के बिजनेसमैन को फैशन को देखते हुए स्टॉक स्टोर करना चाहिए, जिससे आपकी दुकान कस्टमर के लिए आकृषण का केंद्र बन सके. जॉब करने वालों का सहकर्मी संग छोटी सी बात पर बड़ा झगड़ा होने की आशंका है. इसलिए उनके संग हुई छोटी छोटी बातों को इग्नोर करें .
शिव योग के बनने से व्यापारिक दृष्टि से व्यापारियों के लिए शुभ है, अचानक कुछ घटनाक्रम ऐसे होंगे, जिससे आर्थिक रूप से लाभ होगा. एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को और अधिक परिश्रम करना होगा, जितना अधिक परिश्रम होगा, उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी. पर्यावरण से जुड़ने के प्रयास करने हैं, घर में गार्डनिंग का काम कर सकते हैं. पेड़ पौधे वाली जगह पर अधिक समय गुजरेगा. पारिवारिक विवाद को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करें. बड़े भाई के साथ यदि कुछ कहासुनी हो गई है तो उनसे माफी मांगकर और उनके संबंध सुधारने का प्रयास करें.
हृदय संबंधित और डायबिटीज रोगी को दिक्कत हो सकती है. सेहत सही रखने के लिए नियमित वॉक करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ .शिव योग योग के बनने से वर्कप्लेस पर अपने काम और सौम्य व्यवहार के चलते ऑफिस में सभी लोगों के चहेते बनेंगे. जॉब करने वालों कमाई का कुछ हिस्सा भौतिक स्तर को ऊंचा उठाने में खर्च करेंगे.ट्रैवल का बिजनेस करने वाले अपने व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. बिजनेसमैन को वित्तीय सपोर्ट मिलने की संभावना है, पार्टनरशिप का प्रस्ताव भी मिल सकता है.
आपका शिक्षा का कोई हिस्सा अधूरा है तो उसे पूरा करने का यही सही समय है. खिलाड़ी के लिए अकादमी में दिन आनंदमय बीतने वाला है, परेशानियों से निजात मिलेगा साथ दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. घर में अचानक से रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, इसलिए घर की साफ सफाई की ओर पहले से ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चले. किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है. घर में यदि इस राशि का कोई छोटा बच्चा है तो उसके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे भूमि भवन के मामलों में समस्या आएगी. न चाहते हुए भी अचानक से ऑफिस के काम से टूर पर जाना पड़ सकता है. ग्रहण दोष के बनने से ऑफिस में आपको अपनी वाणी पर लगाम होनी होगी क्योंकि बड़ो से बात करते समय कुछ ऐसी बात कर सकते हैं, जिस कारण माहौल गरम हो सकता है.
बिजनेसमैन धन निवेश के लिए विचार कर रहे हैं, उनको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा. धन निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. बिजनेसमैन को थोड़ा बेंचे, पर नकद बेंचे के सिद्धांत का पालन करना होगा, क्योंकि उधारी पर दिया गए माल का भुगतान होने में संदेह है. आप घर की जिम्मेदारियों को बोझ कतई न समझे, इसे अपना दायित्व समझकर निभाने की कोशिश करें. हंसी मजाक के जरिए परिवार का माहौल हल्का फुल्का बनाए रखने की कोशिश में विफल होंगे. आपको नियमों का पालन करना है, फिर चाहे वह घर, विद्यालय या जिस जगह आप काम करते हो यहां तक कि ट्रैफिक रुल्स को लेकर भी सजग रहना है.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सतर्क रहकर कार्य करें. ड्राइव सावधानी पूर्वक करें गिरकर कधे पर चोट लगने की आशंका है. 'भाग्य और किस्मत के भरोसे रहने पर मासूम जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. ट्रैफिक नियम और उचित सावधानी सड़क दुर्घटना से बचाएगी."
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगें जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि. ऑफिस में यदि आप टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो टाइम टू टाइम टीम को मोटिवेट करते रहें . जॉब करने वालों को मानसिक रूप से ऊर्जावान रहते हुए, कठिन कामों पर जोखिम लेना सफलता की सीढ़ी बनेगा. शिव योग के बनने से साथ ही हैंडिक्राफ्ट बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. किसी भी डील को हां करने के लिए पार्टी के नियम और कानून को अच्छे से समझना है, उसके बाद ही हस्ताक्षर करना है.कम्पटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत और बढ़ानी होगी अधिक मेहनत के दम पर ही सफलता हासिल कर सकेंगे.
जो लोग आपको भ्रमित करने का काम करते हैं. आपको ऐसे लोगों की संगत से दूर रहने का प्रयास करना है. घर में किसी तरह का सेलिब्रेशन मनाया जा सकता है, यदि किसी का जन्मदिन या सालगिरह है उन्हें अपनों से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, मन पसंदीदा भोजन खाने का अवसर भी मिलेगा.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पूरा करें. कार्यस्थल पर आपके कार्य ही आपके आगे की स्ट्रेटजी को तैयार करेंगे. अतः जो भी करें सोच समझकर ही करें. जॉब करने वालों को विदेशी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर प्राप्त हो सकता है. हार्डवेयर एण्ड हेंडीक्राफ्ट विजनसमैन को नया सौदा सोच समझकर करना होगा, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है. बिजनेसमैन टैक्स को लेकर लापरवाही न करें, एडवॉंस जमा करने का काम करें. स्टूडेंट्स वर्ग को विवादों से बचने की कोशिश करनी होगी मित्रों के साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें.
यदि किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं तो घर के बड़ों की सलाह को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले. और अगर करते है तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 15.00 से 6.00 के मध्य करें. घर में माता पिता व सभी लोगों का सम्मान करना है, उनका आशीर्वाद आपके लिए बहुत लाभप्रद रहेगा. स्टूडेंट्स को अपने अपने इष्टदेव और लक्ष्मी नारायण की आराधना करनी है. खासतौर से उन लोगों को जिनकी परीक्षाएं सिर पर है. सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को परमार्थ भाव के साथ अपने कार्य पर ध्यान देना चाहिए. ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करना होगा, खांसी जुकाम बुखार की चपेट में आ सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा आत्म सम्मान व आत्म-साहस.कार्यस्थल पर जो लोग प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं, वह लोग बॉस से मार्गदर्शन अवश्य ले लें. जॉब करने वालों को डाटा सेक्यूर पर भी काम करना चाहिए, क्योंकि डाटा लॉस होने की आशंका है. मेडिकल बिजनेसमैन को माल सप्लाई या पेमेंट लेने जैसे काम के कारण दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती हैं. आपको अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आपकी वाणी प्रेम संबंध को खराब कर सकता है. अपनी वाणी को जितना हो सके निर्मल और पवित्र रखें क्योंकि संभव है कि कल आपको उन्हें वापस लेना पड़ सकता है."
बदलते मौसम को देखते हुए घर में यदि पालतू जानवर है तो उसकी देखरेख की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, आप आस पास के पशुओं की भी सेवा कर सकते हैं. संतान शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, जिससे आप सभी का मान बढ़ेगा. परिवार संग यदि किसी बात की चर्चा करने का विचार बना रहे थे, तो आज का दिन उपयुक्त हैं . मानसिक रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहें और उनके द्वारा बताए जारे सभी निदेशों का कठोरता से पालन करें.
तुला राशि (Libra Horsocope)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे.कार्यस्थल पर आपका नाम प्रमोशन लिस्ट में शामिल हो इसमें संदेह है, सूची में नाम शामिल करने के लिए अभी आपको और परिश्रम करना होगा. जॉब करने वालों के ग्रहणदोष के बनने से चुनौतियों और जोखिम भरे कार्य परेशान कर सकते हैं. होलसेलर बिजनेसमैन को रिटेल बिजनेसमैन के साथ मान सम्मान से पेश आना होगा. उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने से बचें.
बिजनेसमैन को बिजनेस में अपने क्रोध और रूखे रवैये को बदलने का प्रयास करना होगा, कोशिश करें कि आपकी वाणी से कोई भी ग्राहक निराश न हो. क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीपक को बुझा देती है. आप छोटी छोटी बातों को दिमाग पर हावी न होने दें, अन्यथा नकारात्मक बातों का प्रभाव आपके मन को काम से भटका सकता है. ससुराल पक्ष से शोक समाचार की आशंका है. ऐसे में जीवनसाथी की हिम्मत बढाए. घरेलू खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हाथ समेटकर चलने की कोशिश करें. आप तनाव में रहेंगे, तनाव पढ़ाई को लेकर भी हो सकता है, तो वहीं पार्टनर के साथ भी कुछ नोकझोंक होने की आशंका है. केल्शियम की कमी से हड्डियों के रोग परेशान कर सकते हैं. अपने आहार में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने की प्लानिंग करें. वर्कस्पेस पर आपको बेहतर मौके मिलेंगे, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करेंगे. जॉब करने वालों का कंपनी को रिप्रेजेंट करने के लिए सेलेक्शन किया जा सकता है, ऐसे में अपना काम अच्छे से करने का प्रयास करें. शिव योग के बनने से तेल और केमिकल बिजनेसमैन की बिक्री बढ़ने से उन्हें सोचा हुआ मुनाफा प्राप्त होने की प्रबल संभावना बनेगी.बिजनेस पार्टनर के साथ यदि कोई मनमुटाव चल रहा है, तो उसमें कुछ कमी आती दिखाई दे रही है. एक बार फिर से बिजनेस संभालने के लिए साथ आ सकते हैं.ऑर्टिस्ट का क्रिएटिव कार्यों को करने में मन लगेगा, आपको अपने पसंदीदा काम को करने में समय देना भी चाहिए.
आप करियर को लेकर कुछ परेशान दिखेंगे, परेशानियों में दिन व्यतीत करने से अच्छा होगा कि आप ज्ञानी व्यक्ति से विचार विमर्श करें. लंबे समय के बाद पुराने मित्रों व रिश्तेदारों से भेंट करने का मौका मिलेगा, उनसे मुलाकात करके आप काफी खुश नजर आएंगे. छोटी छोटी बीमारियों को भी गंभीरता से लें, और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे. लापरवाही करने पर बीमारी को विकराल रूप लेने में तनिक भी समय नहीं लगेगा.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. करियर की नई शुरुआत करने वाले लोग किसी के सानिध्य में रहकर कार्य कर और लोगों से मिली सीख का पालन करें. शिव योग के बनने से मेटल बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. एकाउंट को लेकर बिजनेसमैन कुछ उलझे हुए नजर आ सकते हैं. आप ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, कोशिश करें कि आप अच्छे सलाहकारों के संपर्क में रहे. यदि आपसे बड़ा कोई नाराज है तो उन्हें मनाने के लिए दिन उत्तम है.घरेलू मामलों में राय देने का मौका मिलेगा, राय देने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार कर लें.
लाइफ पार्टनर किसी बात को लेकर नाराज तो होगी लेकिन यह नाराजगी ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं होगी. रिश्तेदारों के संग मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करना होगा. इसके लिए आप उन्हें लंच या डिनर पर इनवाइट कर सकते हैं. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य है जल्दी तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य . कार्यस्थल पर सीनियर्स के द्वारा किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर लेकर टीम के साथ महत्त्वपूर्ण मीटिंग करनी पड़ सकती है, समय कम और काम ज्यादा जैसी भी नॉवत आ सकती है. जॉब करने वालों को को-वर्कर को लेकर गलत धारणा बनाने से बचना है, कभी कभी दूसरों के नजरिये से भी चीजों को समझने का प्रयास करना चाहिए. शिव योग के बनने से होलसेलर बिजनेसमैन को बड़े माल का ऑर्डर मिलने से बड़ा मुनाफा होने की संभावना है.
ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें इस दिशा में तेजी से अपने प्रयास बढ़ाने चाहिए. स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास मजबूत होगा, आत्मविश्वास के आधार पर बड़े से बड़े विषय को भी आसानी से समझ पाएंगे. काम की व्यस्तता से समय निकालकर दाम्पत्य जीवन को भी समय देना होगा. कम्युनिकेशन गैप के चलते रिश्तों में दूरिया भी आ सकती हैं. कपल्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. एक दूसरे से मिलने का प्लान बना सकते हैं. पुरानी बीमारियों से राहत मिलने की संभावना है, जिसके चलते आज काफी हल्का महसूस करेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है. वर्कप्लेस पर यदि उच्च पद पर कार्यरत है, तो उन्हें अपने काम के साथ साथ अधीनस्थों के कार्य पर भी निगाह रखनी होगी. जॉब करने वालों ने अगर हाल ही में नई जगह पर जॉब ज्वाइन की है उन्हें सीनियर के साथ मीसकम्यूनिकेशन से बचना है. ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को लेकर बिजनेसमैन की ग्राहकों के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है जिसके चलते आपका मूड ऑफ हो सकता है.
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेसमैन के विरोधी सक्रिय होकर, आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर लापरवाही दिखाने से बचें, अन्यथा रिजल्ट खराब हो सकते हैं. खिलाड़ी दिन की शुरुआत से ही आलस्य से घिरें हुए रहेंगे. जिसके चलते वो अपने फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. आलस्य की हवा आपकी कर्मठता को जंक लगा सकती हैं, इसलिए आलस्य को अपने आस-पास भी भटकने न दें. फैमली की जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी आपसी तालमेल बना रहे. यह भी ध्यान रखना समय की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य में सिर दर्द रहेगा. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के रोगी भी अलर्ट रहें .
मीन राशि (Pisces Horoscope)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मधुरता आएगी.वर्कप्लेस पर बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, साथ ही महिला कर्मचारी का सम्मान करें. मार्केटिंग फिल्ड में जॉब करने वालों को कई लोगों के साथ मीटिंग करनी पड़ सकती हैं. व्यापारी वर्ग व्यापार के काम में लापरवाही न करें. यदि किसी भी प्रकार का टैक्स बकाया है. तो सही समय पर चुका दे. बिजनेसमैन को एक विशेष सलाह दी जाती है कि कार्यों में गड़बड़ी आने पर सूझबूझ के साथ समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए.
आपको अपनी दिनचर्या को सही रखने के लिए नियमों का पालन करना होगा. मन की शांति के लिए सुबह जल्दी उठकर योग करने का प्रयास करें. पिता के साथ संबंध सही रखें उनकी कहीं हुई वातों का अनुसरण करें और उनका सम्मान करें. मुसीबत से बचाकर लड़ना सिखाते है, जीवन में शुभ मंगल की तरह होते है. गौर से सोचो तो पिता जिंदगी में कर्ण के कवच कुंडल की तरह होते हैं." लाइफ पार्टनर का स्वास्थ्य सही नहीं है तो घरेलू कार्यों में लाइफ पार्टनर की मदद करें. यदि झुककर कार्य करते हैं तो आपको पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है.
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर बन रहे शुभ संयोग, इन 4 राशि की महिलाओं को मिलेगा लाभ