(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Horoscope: 14 मई 2020 से बृहस्पति हो रहे हैं वक्री, जानें सभी राशियों पर क्या होगा इसका असर
Jupiter Retrograde 2020 : बृहस्पति ग्रह मकर राशि में वक्री हो रहे हैं. बृहस्पति ग्रह एक शुभ ग्रह है लेकिन जब कोई ग्रह वक्री होता है यानि उल्टी चाल चलता है तो उसके परिणाम बहुत शुभ नहीं माने जाते हैं.
Guru Vakri 2020: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को एक शुभ ग्रह माना गया है. बृहस्पति बहुत खराब होने पर ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. लेकिन जब कोई ग्रह वक्री होता है तो उसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले फल में बदलाव आ जाता है. क्योंकि उल्टी चाल चलने पर माना जाता है कि इस अवस्था में ग्रह पीड़ित होता है. पीड़ित होने पर इसके शुभ फलों में कमी आ जाती है. बृहस्पति ग्रह वक्री होने पर राशियों के लिए शुभ- अशुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं आइए जानते हैं.
मेष राशि: जॉब, करियर में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं उनके मन में विषय को बदलने के विचार आएंगे. क्रोध करने वाले लोगों के क्रोध में कमी आएगी. घर का माहौल अच्छा रहेगा. भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. वृषभ राशि: उम्र और पद में वरिष्ठ लोगों से कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. ये लोगों किसी काम के लिए टोकें तो उस पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. यात्रा करनी पड़ सकती है. लेकिन इससे बचने की जरुरत है. बहुत आवश्यक हो तभी यात्रा करें. धन के मामले में सावधानी बरतें.
मिथुन राशि: किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है. इसलिए बड़ों का आर्शीवाद लेकर ही घर से निकलें. व्यापार के मामले में नए फैसले सोच समझ कर ही उठाएं. कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. इस दिशा में तैयारी के साथ उतरें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि: इस समय मानसिक तनाव को कम करने की जरुरत है. घर के माहौल को ठीक रखें. विवाद की स्थिति से बचें. किसी को उधार देने की सोच रहे हैं तो फिलहाल ये विचार त्याग दें. सेहत का ध्यान रखें.
सिंह राशि: पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है. बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकती है. धन के मामले में सावधानी बरतें. फिजूलखर्ची से बचें. पत्नी से संबंध मधुर रहेंगे.
कन्या राशि: संयम बरतना होगा. जल्दबाजी में कोई कार्य करने से नुकसान उठा सकते हैं. जोखिम लेना का अभी समय नहीं है. कोई भी नया कार्य प्रारंभ करें तो कई गंभीरता से सभी बिंदुओं पर विचार करे लें. नये संबंध बन सकते हैं. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
तुला राशि: रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार को लेकर कोई नया विचार आ रहा है तो उसे पूर्ण करने की दिशा में प्रयास करें. आलस को त्याग कर आगे बढ़े. ये समय पीछे मुडकर देखने का नहीं है. अपने अधिनस्थों और छोटे कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त करें. उनका दिल जीतें. इसी में आपकी सफलता का राज छिपा हुआ है.
वृश्चिक राशि: नए संबंध बनाने की दिशा में आगे बढ़ें. शिक्षा और व्यापार की दिशा में लाभ की स्थिति बन रही है. लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.
धनु राशि: दिमाग और मन का संतुलन बनाते हुए कार्य करें. मन को काबू में करने की कोशिश करें नहीं निर्णय लेने में मुश्किल आएगी. धन के मामले में लाभ की स्थिति बन रही है. नये अवसर के लिए तैयार रहें. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें.
मकर राशि: यह समय बहुत धैर्य और सोच समझकर आगे बढ़ने का है. मकर राशि में गुरु वक्री हो रही हैं. शनि पहले से ही वक्री है. ऐसी स्थिति में शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. लोगों पर आंख बंद कर विश्वास करना नुकसान पहुंचा सकता है.
कुंभ राशि: घर में किसी आयोजन में भाग ले सकते हैं. धन के मामले में गुरु का वक्री होना शुभ समाचार दे सकता है. बच्चों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. घर का माहौल अच्छा बना हुआ है इसे बनाकर रखें. व्यापार में लाभ की स्थिति बन रही है.
मीन राशि: जॉब के मामले में अच्छे संकते मिल रहे हैं. उच्च पद या नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. वरिष्ठ लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार में दिक्कत हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ को लेकर चिंता रहेगी. विवाद और बहस की स्थिति से बचें.
शनि और शुक्र के बाद अब देव गुरु बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, जानें उपाय