Horoscope Today 15 July 2024: मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह का पहला दिन, पढ़ें 12 राशियों का आज का राशिफल
Rashifal 15 July 2024, Horoscope Today: कल का दिन किस राशि के लिए रहेंगा खास, दशमी तिथि रहेंगी जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today 15 July 2024: आज शाम 07:19 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी.आज पुरे दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा.आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा.
अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा, चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे, वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 0400 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वही सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)-
चन्द्रमा सातवे हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से बॉन्डिंग मजबूत होगी.
बिजनेसमैन काम की शुरुआत प्रसन्नता के साथ करें यदि मन लगाकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से परिणाम र्भी अच्छा मिलेंगे.
व्यापारियों लिए दिन शुभ है, मार्केट से अटका हुआ धन आपको प्राप्त होगा बिजनेस में प्रगति के द्वारा खुलेंगे.
र्वकपलेस पर ऑफिस का महत्वपूण कागज संभालकर रखें, लापरवाही के चलते डाटा लौस या हैक हो सकता है.
अधिकारी से तालमेल बना कर चलें, वही नये कार्यों को लेकर अधइकारी से सलाह मशवरा अवश्य करें.
स्टूडेंट्स को लेकर तैयार रहें और पढाई में बिल्कुल भी आलस्य न करें.
पारिवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेम्बर्स से साझा करें, उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा, घर पर किसी का जन्मदिन है, तो उसके लिए सरप्राइज जरूर प्लान करें, नहीं तो उनके लिए कुछ मीठा जरूर ले जाए.
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा, आप खुशी-खुशी अपने सारे काम करते चले जाएंगे.
फिटनेस को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा.
दफ्तर पर आपको आगे बढ़ने के लिए ऑपिस के सिनीयरस से नई-नई प्रेरणा मिलेगी.
नौकरी करने वाले यदि काम में नयापन चाहते हैं, तो काम का पैर्टन चेंज करके देखना चाहिए, ऐसा करने से आपकी भी काम में रुचि जागरूक होगी.
बिजनेसमैन को थोडी सावधानी रखनी होगी अनावश्यक रूप से माल की खरीद करना नुकसानदायक है.
बिजनेसमैन यदि बड़े पैसे का लेन-देन कर रहे हैं, तो लिखित रूप से इसे नोट भी कर लें, साथ ही मध्य में किसी को रखकर करना आपके लिए उचित रहेगा. स्टूडेंट्स की कोई अभिलाषा पूरी होती नजर आ रही है.
घर के किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढाते हुए नजर आएंगे.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ.
दफ्तर पर यदि औनलाइन र्वक करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें. जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके.
नौकरी करने वाले सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे, आप फुल डेडिकेटेड होकर औपोसिट जेंडर की मदद करेंगे.
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा.
बिजनेसमैन को बिजनेस में पिता का सहयोग मिलेगा साथ ही बिजनेस पार्टनर के सहयोग से कई समस्याओं का निदान भी होगा.
आप द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबडतोड सफलता मिलने वाली है.
घर के सदस्यों के साथ डिनर पार्टी भी कर सकते हैं, इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढेगा.
स्टूडेंट्स स्वयं के बनाए हुए नोटस सभालकर रखें, क्योंकि एन वक्त पर नोटस इधर-उधर हो सकते हैं.
यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें नसों में खिंचाव हो.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में समस्या आऐगी.
दफ्तर में आपको अधिक एक्टिव रहना चाहिए जो टेक्नौलजी के मामले में थोडे से पीछे हैं, समय के साथ खुद को अपडेट करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगी.
नौकरी करने वालों को अपना कार्य बहुत सुझ बुझ होकर करना होगा अन्यथा आप पर किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.
बिजनेसमैन को घाटे का सामना करना पड़ सकता है.
खिलाड़ी को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा, तभी वह करियर में ग्रोथ हो सकेंगे.
मैरिड लाइफ में यदि तनाव चल रहा है, तो तनाव बढ़ाने वाली बातों पर आत्मथन जरूर करें, अन्यथा लापरवाही के चलते बात बिगड सकती है.
संतान के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
दिल की बात कहने के लिए यदि आपने आज का दिन चुना है, तो यह आपके लिए गलत फ़ेसला साबित हो सकता है.
मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर होशियार रहें, तनिक भी दिक्कत होने पर डाक्टर से परामर्श जरूर करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस व करेंज में होगी वृद्धि.
दफ्तर पर औफिशियल र्वक में मन लगाकर रखना होगा, मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है.
नोकरी करनी पर पूरी क्षमता से लक्ष्य साथ कर काम करेंगे तो सुखद परिणाम बहुत जल्द मिलना प्रारम्भ हो जाएगा.
बिजनेसमैन के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे.
आपको फैमली एंड फ्रैन्डस का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे.
घरेलू कलह व अशांति र्वकिंग वुमैन के स्वास्थ्य गडबड होने का व उनके मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.
जो स्टूडेंट्स लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, तो उनको तैयारी पर फोकस करना होगा साथ ही औनलाइन पढाइ करें हो सकता है कि पुराने दोस्त या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले.
सेहत के मामले में जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त है और नियमित तौर पर किसी दवा का सेवन करते हैं, वह लोग दवा समय पर लेने में किसी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा.
दफ्तर में अधिकारी की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी.
सिद्ध योग के बनने से जिन लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है. उन्हें शुभ समाचार मिलने की संभावना है. बिजनेस के मामले में न्यु योजना बना सकते हैं.बिजनेस पार्टनर योजना को बिजनेस में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे.
स्टूडेंट्स अपना पूरा फोकस ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए.
उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा.
बात करें परिवार की तो माता पिता के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कैलशियम की कमी के कारण हड्डियों में दर्द हो सकता है, इसलिए हड्डियों को मजबूत रखने वाले कैलशियम युक्त आहार लेने चाहिए.
तुला राशि (Libra Horoscope)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास.
सिद्ध योग के बनने से दफ्तर पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की शुभ सूचना प्राप्त होगी.
नौकरी करने वालों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर टीम के साथ योजना करे, कार्य तभी कारगर साबित हो सकती है.
बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें.
कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें.
सिनीयर के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें.
फैंडस के साथ हल्की-फुल्की बात चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाली होगी.
आपको लाइफ सटाइल में सुधार करना होगा. वहीं दूसरी ओर अपना बिगडा रुटिन को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-
चन्द्रमाँ बाहरवे हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सीखे.
दफ्तर पर काम का प्रेशर अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं, परेशान न हो काम करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा.
नौकरी करने वालों के लिए समय पुल में न होने के कारण उन्हें छोटी सी भूल पर भी अधिकारी की फटकार सुननी पड़ सकती है, इसलिए कार्य के दौरान सजगता बरतें.
बिजनेसमैन को कार्यों को निपटाने के लिए हाथ दो चार करने पड़ेंगे, लेकिन आसानी से होने वाले कान भी समय ज्यादा लेंगे .
जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढाई में मन लगेगा और वह अब अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे.
सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहने वाला है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा गयारवे हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट को बढ़ाने का प्रयास करें.
दफ्पतर पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी.
नौकरी करने वालों को करियर में बदलाव लाने का विचार बना रहे हे, उन्हें इस दिशा में प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है.
कपड़ो का बिजनेस को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा. साथ ही पार्टरशिप बिजनस करने का प्लान बना रहे है, तो सुबह 10. 15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें.
आप जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसर के मामले में टाग अडाने से बचना होगा.
र्वकिंग वुमैन को ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी क्योंकि उनकी अपने पडोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है.
घर में मरम्मत या नए कार्य करवाने की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं, किसी भी काम की शुरुआत से पहले बड़े बुजुगों के साथ विचार विमर्श करना न भूलें.
स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है, दिक्कत होने पर डाक्टर से परामर्श जरूर करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-
चन्द्रमा दसवे हाउस में रहेंगे जिससे जॉब प्रोफाईल में बदलाव से लाभ होगा.
दफ्तर पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे जिससे कई कार्य स्वतः ही बनते हुए नजर आ रहे हैं.
नौकरी करने वालों के ऑफिस में ट्रांसफर का टाइम चल रहा है संभव है कि ऑफिस में काम का प्रैशर कम हो.
बिजनेसमैन में सेविंग से कुछ मुनाफा बिजनेस में लगाने का विचार बनाएं, जिसमें संभवत उन्हें लाभ भी होगा."
खिलाड़ी को अपनी वाणी पर भाषा शैली में कडवाहट आ सकती है. मनुष्य बोलने से."
घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें, करना चाहिए.
संयम पर रखना होगा, स्थिति अनुकूल न होने पर वाणी पशु न बोलने से कष्ट उठाता है, और सपरिवार मिल कर गणपति जी का भजन कीर्तन करें.
आपको कुछ नया क्रिएटिव करने पर जोर दें, जिससे आप करियर में आगे बढ़ सकें.
हेल्थ में आँख व सिर में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है इसका एकमात्र उपाय तनाव से दूर रहना.
कुम्भ राशि (Aquarius Horoscope)-
चन्द्रमा नौवे हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य .
करियर को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी.
नौकरी करने वाले यदि करियर की नयी शुरुआत करने जा रहे हैं उनका पैकेजिस पर ध्यान न देते हुए, करि.र की शुरुआत करना चाहिए.
सिद्ध योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है.
स्टूडेंट्स जिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेगें, इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें.
लाइफ पार्टनर से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है.
आप प्रेम के रंग में डूबे हुए नजर आएंगे, लेकिन अब आपको अपने काम पर फोकस करना हैं.
हेल्थ बात करें तो अधिक तला भुना के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
संतान के टेलेंट को निखारने का प्रयास करें यदि वह किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक है तो सहयोग करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)-
चन्द्रमा आथवे हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से नोक-झोक हो सकती है.
काम को लेकर की गई प्लानिंग फेल हो सकती है, लेकिन निराश न हो. आप अपने प्रयास जारी रखें.
नौकरी करने वालों के दिन की शुरुआत सामान्य तौर पर होगी लेकिन दिन के अंत तक जिम्मेदारी और कार्यभार आपके कंधों पर आ सकता है.
विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बिजनेस को लेकर कोई नया अग्रिमेंट साइन होगा. लेकिन ध्यान रहें सामने वाले की शर्तों और नियमों को अच्छे से देख सुन लें.
आप उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपुण भी है.
यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे साझा करें परेशानी साझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा.
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है.
Horoscope 2024: साल 2024 में ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहेगी, जानें पूरे साल का वार्षिक राशिफल