एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal: मेष, कन्या राशि वालों को मेहनत आज सफलता की ओर ले जाएगी, पढ़ें 18 अगस्त का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 18 August 2024: आज का दिन विषेश है. आज मेष राशि वालों की मेहमत रंग लाएगी, कन्या राशि वालों को पहचान मिलेगी और आगे बढ़ेंगे, पढ़ें अन्य राशियों का हाल, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).

Aaj Ka Rashifal 18 August 2024: आज सुबह 10:15 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य  योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. 

मेष राशि (Aries Horoscope)

मेष राशि वालों पर आज काम करने का नशा आप में रहेगा.

हर एक काम ई-नेटवर्किंग से हो रहा है, इसलिए बिजनेसमैन को भी परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलते हुए बिजनेसमैन को अपडेट करना होगा.

जॉब करने वालों के ऊपर प्रबंधन क्षमता का भार है उन्हें अनावश्यक रूप से क्रोध करने से बचना चाहिए.

वर्कप्लेस पर आपकी मेहनत ही आपको सफलता की ओर ले जाएगी.

घर में किसी बड़े-बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा.

संडे के दिन फैमिली में रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाने से ही फैमिली बनी रहेगी. 

लव और मैरिड लाइफ में प्यार और विश्वास बढ़ेगा.

नई जनेरेशन को अपनी दिनचर्या को देखकरचलना होगा, तभी वह कम समय में ज्यादा काम कर सकेंगे.

स्टूडेंट्स कोई भी निर्णय लेने से पहले, अपने टिचर और सलाह जरूर लें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

वृषभ राशि वालों को धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी.

ऐसे लोग जो व्यापार का संचालन करते हैं, उन्हें समय से कारोबार स्थल पर जाने और कार्य करने की आदत बनानी होगी.

कार्यस्थल पर आप अपनी सोच पॉजीटिव रखें.

लव और लाइफ पार्टनर आप से अपनी हर बात शेयर करेगा.

परिवार संग किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है, बाबा शिव के दर्शन से यात्रा आरंभ करना शुभ रहेगा, फैमिली के साथ दिन खुशियों भरा रहेगा. 

सेहत को लेकर आप थोडे टेंशन में रहेंगे.

स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा आपको अपनी कोशिशें कन्टिन्यू रखनी होगी. 

ट्रैवल आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

मिथुन राशि वालों के ससुराल में समस्या आ सकती है.

बिजनेसमैन को बिजनेस के लिए कुछ नियम बनाने होंगे, जिसका पालन जॉब करने वालों को तो करना ही है साथ ही आपको भी करना होगा. 

वर्कप्लेस पर आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में टीम मेम्बर का सर्पोट कमजोर लगेगा. जिससे वर्क एण्ड ऑफिस का गुस्सा आप फैमिली में किसी पर न निकाले.

जॉब करने वालों कार्य तो करें ही साथ ही उसे दोबारा चेक भी स्वयं करते चलें, प्रयास करें कि बॉस जब कार्यों की समीक्षा करें तो कार्य में कोई भी त्रुटि न हो. 

लव और लाइफ पार्टनर से किए वादे को आप निभा नहीं पाएंगे.

सामाजिक स्तर पर आपको अकेले ही किसी कार्य को अंजाम  देना होगा. 

आपको किसी का सर्पोट नहीं मिलेगा. हम इंसानों की सोच है कि एक अकेला क्या कर सकता है, देख तू उस सूरज को जो पूरी दुनिया में उजाला भर सकता है.

सेहत के मामले में दिन परेशानियों से भरा रहेगा.

घरेलू बजट के लिए जो धनराशि तय की है, उसी के आधार पर घर खर्च चलाने का प्रयास करें और अनावश्यक रूप से खर्चा पर अंकुश लगाए.

स्टूडेंट्स को स्टडी में ज्यादा कोशिशे करनी पड़ेगी.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

आज कर्क राशि वाले पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है.

ऑफिस में आपको अपनी सोच में परितर्वतन लाना होगा. तब ही आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे. 

फैमिली में आप अपने विचार प्रकट करने से पहले उनके परिणाम के बारे में सोचे उसके बाद ही अपने विचार बताए.

स्टूडेंट्स के आइडियाज़ और प्लान्स पर जल्द ही कार्य हो सकते है. 

लव और मैरिड लाइफ में आप अपनी जिम्मेदारी से दूर ना भागे. 

सामाजिक स्तर पर आप अन्य कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे.

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. फिर भी सेहत के मामले में ढिलाई न बरतें.

आपकी करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. इस समय चिंता से ज्यादा परिश्रम की जरूरत है इसलिए मेहनत जमकर करें.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

आज सिंह राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है.

बिजनेसमैन को आइटम को बढ़ाना चाहिए जिससे उनकी सेल में बढ़ोतरी हो .

जॉब करने वालों के ऑफिस में सीनियर से रिलेशन अच्छे रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी हो सकता है.

संडे के दिन फ्रेंड्स के साथ बाइक पर किसी हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग बन सकती है. 

फैमिली में किसी के द्वारा कही गई बात को अवॉइड करें. अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है. 

लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग बन सकती है.

स्टूडेंट्स पढ़ाई के समय आलस्य को दूर करने के लिए स्टडी में कुछ अंतराल के थोड़ा टहले .

सोशल लेवल पर विरोधियों द्वारा खड़ी की गई समस्या से आप परेशान रहेंगे.

कृन्या राशि (Virgo Horoscope)

कन्या राशि वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा.

ऑनलाइन बिजनेस में आप अपनी टीम के साथ काफी व्यस्त रहेंगे जो आपके बिजनस के लिए बेहतर रहेगा.

बिजनेसमैन जो इंवेस्टमेंट  करने का विचार बना रहे हैं. उन्हें परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए और उसके बाद ही इंवेस्टमेंट करना चाहिए.

फैमिली में कुछ परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा.

लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग शानदार रहेगी.

खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगे तब ही बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे.

आप अच्छे और सकारात्मक लोगों की संगत का प्रयास करें इससे आपके भीतर की नकारात्मकता दूर होगी और आप में सकारात्मक भाव जागेगा.

सेहत के मामले में दिन कुछ हद तक आपके फेवर में रहेगा. लेकिन फिर भी आपको किसी टेंशन से परेशान रहेंगे. 

तुला राशि (Libra Horoscope)

आज तुला राशि वालों की माँ की सेहत खराब हो सकती है.

बिजनेस में कुछ भी नया करने के बारे में बन रही प्लानिंग कैंसल हो सकती है.

जॉब करने वालों को ऑफिस में एक्टिव रहना होगा, क्योंकि काम ज्यादा और समय कम जैसी नौबत आ सकती है.

कार्यस्थल पर आप सतर्क रहें विरोधियों के द्वारा आपको किसी लालच में फंसाया जा सकता हैं.

फैमिली में जाने अंजाने में किसी ने कोई बात कह दी तो उसे माफ कर दें. अन्यथा फालतु विवाद बढ़ेगा.

स्टूडेंट्स की तबियत खराब होने से वे स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएगें.

लव और लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझे बिना भी कुछ भी नहीं कहें.

घर में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

आज वृश्चिक राशि वाले किसी  दोस्त की मदद करें.

आप बिजनेस में इनवेस्ट करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें.

वर्कस्पेस पर आपके प्रयासों से उच्च अधिकारियों और बॉस से आपको किसी बड़े प्रॉजेक्ट्स जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 

सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.

सामाजिक स्तर पर किसी नए काम की स्टार्टिंग हो सकती है.

परिवार में स्थितियां सुखद एवं प्रसन्नता पूर्ण रहेगी एक साथ समय व्यतीत करने के लिए सभी का साथ और सहयोग मिलेगा, फैमिली में एकजुटता रहने से आपके चेहरे पर से टेंशन दूर रहेगी.

आपको लग्जरी लाइफ जीने का मौका तो मिल सकता है, किंतु उसके चक्कर में अपने नियमों को न बिगड़ने दें.

लव और मैरिड लाइफ में आप खुले दिल से बातें करते हुए एंजॉय करेंगे. 

स्टूडेंट्स को स्टडी में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

बिजनेसमैन अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे.

वर्कस्पेस पर आपका विश्वास और आपके कार्यों की चर्चा सभी जगह होगी विरोधी न चाहकर भी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. 

लव और शादीशुदा लाइफ में प्रेम भाव रहेगा, इससे आपको लाभ होगा.

सेहत को लेकर नियमित चेकअप और उचित व्यायाम करते रहें.

फैमिली में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य बिना किसी परेशानी के कम्पलिट होंगे.

आलस्य आप पर हावी हो सकता है, इसलिए आप कुछ न कुछ करते रहें खाली बैठे रहने पर

मेहनत को जुंग  लग सकती है, अनावश्यक रूप से कुतर्क करने से बचें, छोटों पर बेवजह का हुक्म न चलाए.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

मकर राशि वालों का मन शांत व प्रफुलित रहेगा.

बिजनेस में आपके मधुर स्वभाव से आपके बिजनेस की ग्रांथ में इजाफा होगा.

ऑफिस में आपको अपनी टीम के अलावा सहकर्मियों से हेल्प मिलेगी.

संडे  के दिन फैमिली के किसी कार्य में आपको सभी मेंबर का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगा.

लव और मैरिड लाइफ में आपका कुछ बदलना हैं, तो बस अपना नजरिया बदलना होगा.

मोटापे के कारण आप कुछ परेशान रहेंगे सेहत के मामले यह लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है.

इसे आपको कुछ राहत महसूस होगी जिसे आप हल्के में न लें किसी चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले.

पारिवारिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

बिजनेस में परिस्थिति ऐसी बन सकती है कि आपके सहकर्मी ही आपको लुटने में लगे रहेंगे.

आप चाहकर भी परिवर्तन नहीं कर पाएंगे. धैर्य  रखें और उचित समय का इंतजार करें.

जॉब करने वालों के काम को सीनियर बारीकी से चेक कर रहे हैं, इसलिए काम में लापरवाही बिल्कुल न करें.

आप चाहे घर हो या फिर बाहर सभी जगह के नियमों का कठोरता से पालन करते हुए एक शिष्टाचार मनुष्य का परिचय दें.

वर्कप्लेस पर आलस्य के चलते आपको कई तकलिफों का सामना करना पड़ेगा. परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. आलस्य से सावधान रहें.

लव और लाइफ पार्टनर के साथ अपने दिल की बातें शेयर करें.

फैमिली में अगर किसी कुछ गलत बात हो गई हैं, तो उसे समझाने की कोशिश करें बहस करने से बात और बिगड़ सकती है.

स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट में कुछ दिक्कत आ जाने से वो परेशान रहेंगे.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

बिजनेसमैन को कर्म को आगे रखते हुए अपने पराक्रम को बढ़ाना होगा. 

जॉब करने वालों के साथ साथ खुद भी काम करने के लिए आगे बढ कर आए.

वर्कस्पेस  पर समय को लेकर ध्यान रखें, यह बात कुछ लोगों को अखर सकता है.

ग्रह अनुकूल होने से सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.

फैमिली में किसी बात को लेकर आप थोडे चिंतित हो सकते हैं.

आप खुद को शांत बनाए रखें और एकांत में बैठ कर प्रभु का ध्यान करें ईश्वर की कृपा से आपका मनोबल मजबूत होगा.

लव और लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें. 

Shani Pradosh Vrat 2024: शनि कष्ट दिए जा रहे हैं तो सावन शनि प्रदोष व्रत में कर लें ये अचूक उपाय

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक रोशन का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAPMahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CMरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा Maahi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक रोशन का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
UNESCO: दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
Mahakumbh 2025: भगवा साड़ी और गले में रुद्राक्ष पहने महाकुंभ पहुंचीं रीवा अरोड़ा, संगम में डुबकी लगा दिए ऐसे पोज, देखें तस्वीरें
भगवा साड़ी पहन रीवा अरोड़ा ने लगाई संगम में डुबकी, देखें तस्वीरें
Opinion: दिल्ली सीएम के एलान में हो रही देरी के पीछे छिपे हैं ये पांच बड़े फैक्टर
Opinion: दिल्ली सीएम के एलान में हो रही देरी के पीछे छिपे हैं ये पांच बड़े फैक्टर
Ranji trophy 2024-25: न्यूज में रहना है जरूरी, जानें टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा
न्यूज में रहना है जरूरी, जानें टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.