Horoscope Today 23 July 2024: आज सुबह 10:23 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज रात्रि 08:18 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों  से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ  सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 09:21 के बाद कुम्भ राशि में रहेंगे.


वही सुबह 09:21 से चन्द्रमा शनि का विष दोष रहेगा. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये  आज एक समय हे दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.


मेष राशि (Aries Horoscope)-


चन्द्रमा 11वें  हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट का बढ़ाने के लिए योजना बनाए. वर्कप्लेस पर आप आप अपने कार्य और व्यवहार से को-वर्कर को अपने साथ कार्य करने के लिए राजी करने में सफल होंगे. जॉब करने वाले को करियर पर फोकस करते हुए पूरा समय देना होगा, मौज मस्ती के साथ काम करें काम करने में आनंद आएगा. आयुष्मान योग के बनने से विदेश बिजनेसमैन को भारी मात्रा में माल सप्लाई करने का आर्डर मिल सकता है, जिससे उन्हें बढ़ा मुनाफा होने की संभावना भी है. 


बिजनेस में कोई नया पार्टनर जुड़ सकता है, जिसका आगमन बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होगा. आपको अपने भीतर सामाजिकता के गुणों का विकास करने की कोशिश करनी होगी इसके लिए उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.


रिश्तों को बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, समझदारी का परिचय देते हुए विवाद को बढ़ने से रोके. अपनों के साथ और सहयोग से घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.
सेहत के मामले में बीमारी न होते हुए भी बीमारी होने की शंका आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, इसलिए बेवजह की चिंता से बचें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-


चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में परिवर्तन से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने सभी पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट जाएंगे इलेक्ट्रॉलिक का बिजनेस करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. खिलाड़ी और स्टूडेंट्स को अपने जीवन में सफल होना है, तो वो अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाए. घर में बड़ों से बात करते समय अपनी लीमिट क्रॉस न करें. 


रिश्तों में आए मनमुटाव बातचीत के जरिए खत्म करने का प्रयास करें. किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहा है तो ऐसे में घर के सभी बड़े बुजुगों का सहयोग मिलेगा सहयोग आर्थिक और फिजिकली दोनों तौर पर होगा. संतान यदि छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें, यदि बडी है तो उसकी पढ़ाई में मदद करनी चाहिए. कैलशियम की कमी से महिलाएं जोड़ों के दर्द से अधिक परेशान होंगी इसलिए अपनी डाइट में कैलशियम युक्त आहार शामिल करें.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-


चन्द्रमा 9वें  हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. आयुष्मान योग के बनने से वर्कप्लेस पर टीम को लीड करेंगे साथ ही करियर की नई शुरुआत भी करेंगे. बड़े बिजनेसमैन की कार्यशैली छोटे बिजनेसमैन के लिए प्रेरणा बनेगी जिस जानकर आपको खुशी और गौरवान्वित महसूस करेंगे. बिजनेस में होड़ की वजह से अपने बिजनेस को मुश्किल में न डालें, बल्कि वर्तमान समय लगन से बिजनेस का करने का चल रहा है.


स्टूडेंट्स का रचनात्मक कार्यों का करने में मन लगेगा. प्रतिभा का निखारने के लिए इसका प्रयास करना भी जरूरी है. परिवार की सुख शांति के लिए दिन का शुभारंभ किसी जरूरतमंद को क्षमता अनुसार दान करने से करें, उम्मीद से आए किसी व्यक्ति को निराश न भेजें. दोस्तों यारों के साथ परिवार को भी समय देने का प्रयास करें इसलिए बाहरी काम समय पर निपटाकर परिवार के साथ बैठे व उनसे बातें करें.
सेहत के मामले में यदि स्वयं को अनहेल्दी महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाने में देरी बिल्कुल भी न करें, चिकित्सक के परामर्श से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी. 


कर्क  राशि (Cancer Horoscope)-


चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती हैं. वर्कप्लेस पर आप अपनी वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें, इसका प्रभाव आपके करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है. विष दोष बनने से जॉब करने वाले बॉस को नाराज न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. बिजनेसमैन को बिजनेस में जल्दबाजी में बड़े फैसले  लेने से बचना होगा, क्योंकि  आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.


बिजनेसमैन को किसी भी तरह का सौदा करते समय सजग रहना होगा, जल्दबाजी के चलते बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. स्टूडेंट्स और खिलाड़ी उचित अवसर मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ र को आगे बढाने में सफल होंगे.  घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की अहम भूमिका होगी. यदि  आप घर के बड़े हैं तो छोटों के साथ हुई विवादित बातों का इग्नोर करने का प्रयास करें अपना बड़प्पन दिखाते हुए छोटी-छोटी बाता को तूल देने से बचें. यदि व्यायाम और योग नहीं करते हैं तो अब इसे अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर कर लें, क्योंकि मांसपेशियों का दर्द परेशानी का कारण बन सकता हैं . सिंह राशि (Leo Horoscooe)-


चन्द्रमा 7वें  हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मजबूती आएगी. वर्कप्लेस पर जो लोग प्रमोशन के लिए प्रयासरत है, उनका मेहनत कर फोकस करना चाहिए.  जॉब करने वाले के कार्य में गलती पाए जाने पर, जॉब पर आंच आ सकती हैं इसलिए काम को पूरी तल्लीनता के साथ करें. होलसेलर बिजनेसमैन जो सामान खरीदते या बेचते हैं, उनके पास कार्य की अधिकता रहेगी. बिजनेसमैन का दिन अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला हूँ.


स्टूडेंट्स और खिलाड़ी को आगे बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले अवसर प्राप्त होंगे, जिसका वह जमकर फायदा भी उठाएंगे. अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि जरूरत क समय आपके सहयोग के लिए यह लोग आगे बढकर आएंगे. घर में नए मेहमान के आगमन की सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा. साथ ही घर का माहौल भी हर्षोल्लास वाला हो जाएगा.आपके प्यार से और केयरिंग  स्वभाव से दांपत्य जीवन में प्रेम और शांति बनी रहेगी. भारी सामान उठाते या रखते वक्त खास एलर्ट रहें मोच या लचक पडने की आशंका है.


कन्या  राशि (Virgo Horoscope)-


चन्द्रमा 6ठें  हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा.  वर्कप्लेस पर ऑफिस काम के सिलसिले में अनुचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. जॉब करने वाले ऑफिस काम के लिए दिन सामान्य रहने वाला है.  आयुष्मान योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, लोन लेने के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लग सकती है. एग्जाम में बेहतर परिणाम लाने के लिए व करियर को सुरक्षित करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर करना होगा.


लाइफ पार्टनर का आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी इसी तरह आगे भी उनका सपोर्ट करते रहें .  अभिभावकों का संतान से मित्रवत व्यवहार कर मार्गदर्शन करना होगा. उनके साथ सख्ती का या अपनाने से बचे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा समस्या विकराल हो सकती है, अपनी सुरक्षा अपने हाथों में हैं इसलिए परहेज और दवा दोनों सख्ती से करें.


तुला राशि (Libra Horoscope)-


चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा. जिन लोगों ऑफिस से छुट्टी ले रखी है. अचानक बॉस की ओर से उन्हें ऑफिस पहुंचने की कॉल आ सकती है. जॉब करने वाले के टीम को लीड करने को लेकर सहकर्मियों का अनुशासित करें काम  को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई  उचित नहीं है. बिजनेसमैन को धन निवेश से पहले ही उसकी पूरी योजना बना लेनी होगी अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है.


पार्टनरशिप  में काम करने वाले बिजनेसमैन पार्टनर की अनुपस्थिति में निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं. खिलाड़ी और स्टूडेंट्स द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिल सकता है, इसलिए मेहनत करने में तनिक भी पीछे नहीं हटे . 


कपल के मध्य मनमुटाव खत्म होने की संभावना बन रही है. लाइफ पार्टनर का प्रेम आपके गुस्से को पिघला देगा. दिन की ग्रहीय स्थिति को देखते हुए आपको नेगेटिव सोच से बचकर रहने की  सलाह दी जाती है. वर्तमान परिवेश को देखते हुए संतुलन ही सफलता का सूत्र है, इसलिए युवा वर्ग को अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने पर फोकस करना हैं . वही खाने-पीने की चीजों से दूरी बनाकर रखें सर्दी-जुकाम की चपेट में आ सकते हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-


चन्द्रमा 4थे  हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे .  वर्कप्लेस पर ऑफिस के काम दूसरे के भरोसे न छोड़ने की सलाह दी जाती है, काम को स्वयं करने पर जोर देना चाहिए .  विष दोष बनने से जॉब करने वाले ऑफिस काम के दबाव के चलते आप मानसिक रूप से परेशान होते नजर आएंगे . कार्यभार चिंता  से नहीं करने से कम होगा.  यदि पार्टनरशिप में बिजनेस शुरु करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो कोई नया सदस्य बिजनेस से जुड़ा है तो उसका जुड़ना लाभदायक साबित होगा . 


बिजनेसमैन को मंदी का सामना करना पड़ सकता है, जिस देखकर आपको  परेशान  होने से बचना है. आप किसी की भी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करें लोगों की कि गई मदद भाग्य को बढ़ाने वाली होगी. फैमली के साथ धार्मिक स्थान जाने का प्लान बन सकता है, इसके साथ हो यात्रा के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा शान तक सिरदर्द की समस्या हो सकती है.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-


चन्द्रमा तीसरे  हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें वर्कप्लेस पर कार्यकुशलता व रचनात्मकता का परिचय देंगे. जिसके फलस्वरूप उन्हें बॉस और को-वर्कर से सराहना मिलेगी. जॉब करने वाले को ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेने से बचना होगा, जिम्मेदारी उतनी ही ले जिसका निर्वाहन आप अच्छे से कर सकें. पार्टनरशिप बिजनेस लिखा पढ़ी के साथ करें, अन्यथा पैसा फंसना और संबंध खराब हो सकता  है . 


बिजनेसमैन ने यदि किसी से लोन लिया था, तो उसे चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. अगले एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को कठिन परिश्रम करना होगा तभी उन्हें सफलता हासिल होगी. फॅमिली में किसी भी कार्य को करते समय पारंपरिक परंपराओं को कतई न भूले, परंपराओं को ध्यान में रखकर ही काम की शुरुआत करें.


लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. वही दूसरी ओर अपनी वाणी में विनम्रता रखे  अन्यथा घर वालों से मनमुटाव होने की आशंका है. अपने दिन की शुरुआत की सूर्य भगवान को अर्धय देकर करनी चाहिए. उनकी कृपा से आपके सारे काम बनेगे .  सेहत के मामले में मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं, लेकिन इसको लेकर बहुत अधिक घबराने वाली कोई बात नहीं है.



मकर राशि (Capricorn Horoscope)-


चन्द्रमा दूसरे  हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर को-वर्कर और सीनियर से तालमेल बनाकर चलें, उनका सहयोग आपके लिए बेहद जरूरी है. जॉब करने वालों को लक्ष्य पर अडिग रहने की सलाह दी जाती है देर से सही पर आपके सपने जरूर पुरे होंगे .  आयुष्मान योग के बनने से रेडीमेड गारमेंट्स  बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा. आर्थिक लाभ कमाने के लिए बिजनेसमैन के लिए दिन उत्तम है, मोटिवेट होकर जमकर मेहनत करें.


लंबे समय के बाद कपल्स को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.  घर में किसी का जन्मदिन है तो उसे सरप्राइज के तौर पर पार्टी या पसंदीदा गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं.
शादीशुदा लाइफ में कुछ चुनौतियां आती दिखाई दे रही हैं, इनका समझदारी के साथ मुकाबला करने को तैयार रहें. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें उनसे मार्गदर्शन पाकर अपने कार्य का प्रगति के मार्ग पर ले जाएं.


स्टूडेंट्स के लिए दिन मिलाजुला फल लेकर आया है अर्थात दिन सामान्य रहेगा. सेहत के मामले में पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका बनी हुई है.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाजम में डवलपमेंट होगा .  वर्कप्लेस पर आप अपने प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर बॉस और सीनियर की सहायता पाने में सफल होंगे जॉब करने वाले को कुछ चिंता रहेगी कार्यों को लेकर कुछ सकारात्मक सूचना प्राप्त हो सकती है. बिजनेस बढ़ाने व उसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा, साथ ही कस्मर से बात करते वक्त अपनी वाणी का भी मृदुल बनाना होगा.


लाभ की इच्छा को पूरा करने के लिए बिजनेसमैन को उन कार्यों को करने से बचना है जो लीगल नहीं है .  आपके हृदय में भावनाओं का ज्वार उठेगा, पर बाह्य रूप से स्वयं का संयमित रखने की कोशिश करनी होगी. माता-पिता के संतान से संबंधित चिंताए कुछ कम होती नजर आ रही हैं .  आपके और परिवार के लिए प्रसन्नता से भरा है, अपनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स को एकसाथ पढ़ने करने से लाभ होगा, इसलिए दोस्तों के साथ गपशप करने के बजाय पढ़ाई पर फोकस करें. दवाई में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा सेहत संबंधित समस्या विकराल रूप ले सकती है.


मीन  राशि (Pisces Horoscope)-


चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामला में समस्या आएगी. वर्कप्लेस पर आपका काम में मन कुछ कम लगेगा, ऐसा करना आपके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आलस्य से बचें. जॉब करने वाले को मैनेजनेंट को लेकर काफी एक्टिव रहना चाहिए, काम में ढिलाई बॉस को नाराजगी का मौका दे सकती है. बिजनेसमैन लेनदेन को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं, लेनदेन में विलंब होने से व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है. बिजनेसमैन को उधारी लेने से बचना चाहिए, क्योंकि उधारी भविष्य में परेशानी को बढा सकती है.


विष दोष बनने से खिलाड़ी को अपनी एक्टिवीटी पर खास ध्यान रखना होगा ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसकी वजह से घरवालों को शर्मिंदा होना पडे. आप अपनी गुप्त बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें, लोगों पर अत्यधिक भरोसा घातक साबित हो सकता है. पारिवारिक रिश्तों में आई दूरियों को अपनी सूझबूझ और हंसमुख स्वभाव से कम करने का प्रयास करना होगा. तम्बाकू और गुटखा खाने वालों को अब खास एलर्ट रहना होगा क्योंकि मुख से संबंधित रोग होने की आशंका है.


Weekly Horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह, पढ़ें वीकली राशिफल