मेष- मानसिक रूप से अब आपको आज ही नहीं करीब ढाई वर्ष तक कर्मठ बनकर बल्लेबाजी करनी होगी. भाग्य और कर्म के ग्रह आपको कैरियर में चमकाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बिगड़ सकता है. जो लोग अपना काम करते हैं उनको सरकारी तनाव से दूर रहना चाहिए और किसी भी गैर कानूनी काम में शामिल नहीं होना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर के आस-पास दर्द की समस्या हो सकती है इसके अतिरिक्त फेफड़ों से संबंधित भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. घर में मेहमानों का आना जाना बढ़ सकता है आतिथ्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए.


वृष- आज काम करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा क्योंकि ऑफिस में बहुत अधिक काम आपका इंतजार कर रहा है. ऑफिस में महिला सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यापार करने वालों को आज कुछ खास मुनाफा होता दिखाई नहीं दे रहा है. जो लोग नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं उनको उस दिशा में प्लानिंग करनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य है मौसम का बदलाव सेहत पर असर डाल सकता है. सामाजिक जीवन में स्थितियां सकारात्मक रहेंगी भविष्य को लेकर बड़ी योजनाएं मस्तिष्क में आएंगी. घर में पिता के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा उनकी नाराजगी आपके लिए अशुभ संकेत है.


मिथुन- अपने मन को एक जगह लगाने का प्रयास करना होगा मन की अत्यधिक चंचलता आपको कंफ्यूज कर सकती है. शनि की ढय्या भी प्रारंभ हो चुकी है इसलिए आपको धैर्य रखते हुए कार्य करने का स्वभाव बनाना होगा. ऑफिस में बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर दोपहर बाद मूड ऑफ रहेंगा. व्यापार करने वालों के हाथ से बड़ी डील निकल सकती है. हेल्थ में अपने सिर की केयर करना बहुत जरूरी है यदि काफी दिनों से सिर में तेल नहीं लगाया है तो तेल की मालिश करना लाभकारी रहेगा. घर परिवार में स्थितियां सामान्य रहेंगी.


कर्क- आज की मनोदशा कुछ मित्रों के आसपास रहेगी मित्रों के प्रति समर्पण व मित्रों को सहयोग करने का दिन है. नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन टीम वर्क में काम करने के लिए बहुत उपयुक्त है. जो व्यापारी पार्टनरशिप अपना कारोबार कर रहे हैं उनको अपने पार्टनर के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार करना होगा. सेहत को लेकर सबसे अधिक पेट का ध्यान रखना होगा. मनपसंद चीज खाते समय उसकी मात्रा पर भी ध्यान रखना अति आवश्यक है, ओवरईटिंग के कारण दिक्कत हो सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है छोटी-छोटी बातों को लेकर अहम का टकराव हो सकता है.


सिंह- आज का दिन अपने विरोधियों के प्रति अलर्ट रहने का है. अत्यधिक कार्य करते हुए और आकर्षक प्लानिंग के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करने में सफलता प्राप्त होगी. ग्रहों की स्थिति आस्तीन के सांपों से भी सतर्क रहने के संकेत दे रही है. जो लोग व्यापार करते हैं उनको अत्यधिक भरोसेमंद ही ठग सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने स्टैमिना को बढ़ाना होगा और उन लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए जिनकी याददाश कुछ कमजोर है. घरेलू वातावरण सामान्य रहेगा यदि घर में काफी दिनों से कुछ मीठा न बना हो तो आज बनाकर हनुमान जी को भोग लगाना चाहिए.


कन्या- आज के दिन मानसिक रूप से आपको यह सोचना है कि किस प्रकार की प्लानिंग करें जिससे आर्थिक रूप से लाभ हो सके यानी आज कारोबार करने वालों को अपनी सेल बढ़ाने के लिए दिमाग लगाना होगा वही जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको भी खूब मेहनत करनी चाहिए ताकि अपने बॉस की आंखों का तारा बन सके. अपनी सेहत को लेकर आपको वाहन चलाते समय एकाग्र चित्त रहना होगा. वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना या संगीत सुनने में लीन हो जाना आपके लिए संकट पैदा कर सकता है. घर में यदि काफी दिनों से कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं हुआ है तो इसकी भी प्लानिंग कर सकते हैं.


तुला- कर्म पर अधिक ध्यान और सुख सुविधाओं पर कम ध्यान रखना होगा. आज के दिन ऑफिस में बहुत ध्यान से काम करना होगा और घर जल्दी जाने के लिए बहुत परेशान नहीं होना चाहिए. यदि बॉस देर तक कार्य कराना चाहे तो आनंद के साथ काम करना होगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनको छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिससे उन्हें आर्थिक रूप से लाभ होगा. हेल्थ को लेकर खांसी सर्दी सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.संयुक्त परिवार में रहने वालों के लिए आज का दिन कलेशों से भरा हो सकता है घर के सदस्य आपस में टकरा सकते हैं.


वृश्चिक- आज आपको लोगों से अधिक मिलना चाहिए ग्रहों की स्थिति इस बात का संकेत दे रही है कि यदि आप लोगों से मिलेंगे तो यह कैरियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. व्यापारी वर्ग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए अधिक से अधिक लिंक्स डिवेलप करने से कारोबार में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि होगी. अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने हाथों की केयर करनी चाहिए. यदि मशीन से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो अधिक सजग रहने की आवश्यकता है हाथों में चोट लग सकती है. घर में कुछ इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर टीवी लैपटॉप मोबाइल सामानों की केयर करें.


धनु- आज यह समझना बहुत कठिन होगा कि दिन अच्छा गुजरा या खराब कुछ चीजें भविष्य को लेकर सकारात्मक होंगी. कर्मक्षेत्र में प्लानिंग के साथ काम करना होगा और आपके द्वारा की गई प्लानिंग संस्थान को लाभ दिलाएगी. व्यापारियों को आज के दिन अपने कर्मचारियों के काम का अवलोकन करना चाहिए तत्पश्चात उचित कदम उठाने चाहिए. हेल्थ में जिन लोगों का बीपी असंतुलित रहता है उनको ध्यान रखना चाहिए और खासकर उन लोगों को सचेत रहना चाहिए जिनका बीपी लो रहता है. यदि घर की कोई महिला कैरियर में कुछ करना चाहती हैं तो उनको आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है.


मकर- आज मन बहुत प्रसन्न नहीं रहेगा या यूं कहें की आत्मा के आगे मन की दाल नहीं गलेगी. इसलिए स्वास्थ्यवर्धक कार्य करें. हो सकता है कि उसको करने में मन आनंदित महसूस न करें. ऑफिस में स्थितियां अनुकूल रहेंगी कोई मित्र या परिचित ऑफिस में आपसे भेंट करने आ सकता है जिसके लिए व्यस्त समय से कुछ समय देना होगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपनी अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियों लेनी चाहिए. सेहत में थकावट रहेगी लेकिन शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी भी होगी. घर के सदस्यों का मूड ऑफ आपको आज परेशान कर सकता लेकिन यदि कोई भजन कीर्तन या सत्संग सुन लिया जाए तो वातावरण जल्दी ठीक हो जाएगा.


कुम्भ- आज के दिन जो भी समस्याएं और तनाव है वह मित्र या जीवनसाथी के माध्यम से दूर हो जाएंगी.ऑफिस में आज स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगे बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और कोई नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. उपकरणों से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है. अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि पोषक तत्वों की कमी के कारण कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है. यदि शुगर से संबंधित दिक्कत है तो कमजोरी से अधिक सचेत रहिए. घर में वातावरण अच्छा रहेगा और घर की महिलाओं का पूरा सहयोग एवं प्रेम प्राप्त होगा.


मीन- आज दिन की शुरुआत थोड़ी उदासी भरी हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे सूर्य भगवान चढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे मूड पॉजिटिव हो जाएगा. ऑफिस में हंसी मजाक के साथ दिन गुजरेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनके ग्राहकों का आवागमन अधिक रहेगा. विद्यार्थियों के लिए तकनीकी का प्रयोग करते हुए नए ज्ञान की तलाश करनी होगी. यानी इंटरनेट के माध्यम से स्टडी मटेरियल खोजना चाहिए. स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन घर में पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. यदि कोई सदस्य कई दिनों से अस्वस्थ्य हो तो उसका विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए. सामाजिक जीवन में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा आनंद के साथ लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा.