Horoscope Today 8 July 2024: आज पूरे दिन तृतीया तिथि रहेगी. आज सुबह 06:03 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, बज्र योग का साथ मिलेगा.


अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.


मेष राशि (Aries Horoscope)-


चन्द्रमा 4थे हाउस में रहेगें जिससे प्रॉपटी के मामलों में समस्या आएंगी. विदेश से जुड़े बिजनेस में किसी प्रकार का इंवेस्टमेंट अभी न करें तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. कस्टमर के फीडबैक पर ध्यान देना चाहिए, उनके फीडबैक के आधार पर उत्पाद में कुछ बदलाव लाने होंगे.


वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है.  सेहत को लेकर एलर्ट  रहें आप और आपकी फैमली पर भारी पड़ सकती है. घरेलू मुद्दे आपका अधिकांश समय ले सकते हैं, इसलिए इनका जल्द से जल्द निपटारा करना ही बेहतर होगा, फैमली में किसी से किसी से नोक झोक हो सकती हैं.


लव और लाइफ पार्टनर का व्यवहार कुछ बदला -बदला रहेगा, जो आपकी टेंशन यहा सकता है. एगजाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को स्टडी को लेकर सजगता दिखाने होगी अन्यथा आने वाले एग्जाम में मन मुताबिक रिजल्ट मिलने में संदेह होगा. 


सोशल लेवल पर आप फालतु की बातों और बहसबाजी से दूरी बनाए रखें. स्पोर्टस खेलने वालों को  बेहतर प्रर्दशन करने के प्रयास में लगे रहेंगे.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-


चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. वज्र योग के बनने से सरकारी कॉव्ट्रैक्ट बिजनेस में आपके हाथ नए प्रॉजेक्टस लगेंगे साथ ही पुराने बिल भी पास होंगे. वर्कस्पेस पर आप भविष्य की प्लैनिंग के बारे में प्लान करेंगे. कामकाजी लोग को प्रयासों एवं परिश्रम का पूर्ण फल प्राप्त होने से प्रसन्न नजर आएगे. शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है. फैमली के साथ किसी धार्मिक टूर की ट्रैवलिंग हो सकती है.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी बड़े फैसले को लेने का मानस बना सकते हैं.  राजनीतिज्ञ को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जरूरी मुद्दों पर पिता के साथ वार्तालाप करना न भूले, उनकी राय आपके लिए कारगर सावित होगी. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. लेकिन  ओवर कॉन्फिडेंस घातक साबित  होगा. दिन के अंत तक घर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उधार लेने की नौबत आ सकती है.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-


चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे . बिजनेस में आपके हाथ पहले जीतने आर्डर तो नहीं लेकिन छोटे आर्डर आपके हाथ जरूर लगेंगे. आर्थिक दृष्टि से बिजनेसमैन के लिए दिन उत्तम हैं, उधारी पर बेचे गए माल का तकादा कर भुगतान होने की प्रबल संभावना है.


कामकाजी लोग की बॉस की अनुपस्थिति में अधिकारों में वृद्धि हो सकती है, मन को साफ रखें और अधिकारों का हनन करने से बचें.वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको दूसरों से आगे रखेगा.आत्मविश्वास और आत्मसाहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति है." हल्का बुखार आपको महसूस हो सकता है. सप्ताह की शुरुआत फैमली के साथ दिन मौज मस्ती में गुजरेगा.


लव और लाइफ पार्टनर को समझने का प्रयास करेंगे.राजनीति से जुड़े लोग सोशल लेवल पर अपना दबदवा बनाने में सफल होंगे.  पर्सनल ट्रैवलिंग हो सकती है.


कर्क राशि (Aquarius Horoscope)-


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथजियाजम में डवलमेंट होगा.  बिजनेस में आपके हाथ सक्सेस लगेगी. वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको टॉप पर ले जाएगा. वर्क लोड के कारण जिन लोगों की दिनचर्या यदि बिगड़ गई है, तो समय उपयुक्त है उसे ठीक कर लें.


सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा.बॉडी पेन से आप परेशान रहेंगे .  परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, वह सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. फैमली में किसी के साथ हो रहे मनमेद और मतभेद दूर होंगे. लव और लाइफ पार्टनर की सेहत में सुधार आएगा. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों का हिस्सा बने. सामाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे.


स्टूडेंट्स को टीचर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. संतान का उग्र स्वभाव परेशानी का कारण बन सकता है. समय समय पर उससे बात करके स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)-


चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले उलझेंगे. बिजनेस में मुनाफा कम होने से आप कुछ परेशान हो सकते हैं. यदि कोई टैक्स बकाया है तो उसे समय पर जमा करें, साथ ही बिजनेस से जुड़े काम को पूरा करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. 


वर्कस्पेस पर किसी बात के कारण आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो सकता है. कामकाजी लोग कार्यों की जरूरतों के आधार पर लिस्ट तैयार कर लें और उन कार्यों को पहले पूरा करें जो कई दिनों से पेंडिंग हैं. सोशल लेवल पर एक्सट्रा काम से दूरी बनाए रखें.


पिता के स्वास्थ्य में गिरावट घर में तनाव की स्थिति का कारण बन सकता है. सकारात्मक रहते हुए उनका इलाज कराएं जल्दी स्वास्थ्य में आराम होगा. दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा ज्यादा टेंशन नहीं लें. लव और लाइफ पार्टनर आपकी किसी गलती को पकड़ सकता है.


ट्रैवलिंग के दौरान सेहत को लेकर परेशान रहेंगे .स्टूडेंट्स के लिए टाइम अच्छा नहीं रहेगा करियर से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)-


चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से खुशखबरी. बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा काम खड़ा करेंगे. अच्छे करियर ऑपशन हाथ लगने से आपका कॉन्फिडेंस हाई लेवल रहेगा.  कामकाजी लोग मेहनत से लोगों के बीच अपनी छवि बनाने में सफल रहेंगे.


सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है.  फैमली में सभी का ख्याल रखें उनकी बातों का अनुसरण करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जाने की प्लैनिंग बना सकते हैं. चुनाव के निर्णय के बाद राजनीति से जुड़े लोग को जनता के मध्य अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा.


आप यदि किसी दुविधा के चलते परेशान हैं तो उन्हें घर के बड़ों के साथ वार्तालाप करनी चाहिए. स्पोर्ट पर्सन वर्तमान समय का सदुपयोग करके लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस करें. सभी अच्छे प्रदर्शन स्पष्ट लक्ष्यों के साथ स्टार्ट होते हैं.


तुला राशि (Libra Horoscope)-


चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनवन हो सकती है. शेयर मार्केट में किए गए इंवेस्ट के मुनाफा को आप अपने बिजनेस में इंवेस्ट करने की प्लैनिंग कर सकते हैं. कस्टमर को लुभाने के लिए बिजनेसमैन के दिमाग में नये विचार आएंगे कुशल बुद्धिमता के चलते लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं हैं.


वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर अन्य कंपनी से जॉब का लेटर मिल सकता है. कामकाजी लोग का प्रमोशन होने को हैं.  उनको इस ओर शुभ सूचना मिल सकती है. स्टूडेंट्स को करियर को लेकर टेंशन हो सकती है. “चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता. बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता.


आपका मन कुछ व्यथित हो सकता है. दोस्तों के साथ दिल की बात कर मन को हल्का कर सकते हैं. फैमली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लैनिंग बना सकते हैं. समाजिक स्तर पर किसी गलत लोग को सपोर्ट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है.


लव और शादीशुदा लाइफ नार्मल रहेगी. मौसम को देखते हुए दोस्तों के साथ ट्रैवलिंग की प्लैनिंग बन सकती है.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-


चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाइफ अच्छी रहेगी. आटोमोबाइल बिजनेस में पार्टनरशिप की प्लैनिंग बना सकते हैं शुभ समय है  सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें. 
यदि किसी ने प्रोजक्च को एड किया है तो बिजनेसमैन को उसकी सेल पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही सरकारी नियमों का पालन भी करना चाहिए.


वर्कस्पेस पर रिसर्च करने  वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा. सेहत में मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा. फैमली में किसी रिश्तेदार के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. आवश्यकता से अधिक तकनीक का प्रयोग युवाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. जरूरत पड़ने पर ही तकनीक का प्रयोग करें.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. घर की सुख सुविधाओं से संबंधित कार्यों में व्यतीत होगा, जिस कारण दोस्तों के साथ बनाए गए प्लान को कैंसिल करना पड़ सकता है. सोशल लेवल पर किसी विवाद को लेकर आपका स्टेटस कम हो सकता है. स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी में बिजी  रहेंगे.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-


चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है. बिजनेस में दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा. पहले अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही बिजनेसमैन कार्य करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.


वर्कस्पेस पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा. कामकाजी लोग को बॉस की ओर क्षमता अनुरूप कार्य न मिलने पर मन छोटा हो सकता है, स्थितियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें .


भाग दौड़ के चलते शारीरिक थकान रहेगी. राजनीति से जुड़े लोग सोशल लेवल पर कुछ करने और बोलने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लें, अन्यथा जुमला बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मनभेद के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है. 


फैमली में आप अपने व्यवहार पर कंट्रोल  करें वरना भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. काम का बोझ सिरदर्द की समस्या को बढ़ा सकता है, साथ ही तनाव भी पैदा कर सकता है. बिजनेस से जुड़ी मीटिंग कैंसिल होने से आपको भारी नुकसान होगा.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)-


चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से नोक झोक हो सकती है. बिजनेस में अचानक से आपके आर्डर में बढ़ोतरी हो सकती है. बिजनेसमैन को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितिया सुखद हो जाएंगी.


वज्र योग के बनने से बेरोजगार लोगों के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी. कामकाजी लोग ऑफिस के काम को भार न समझते हुए प्रसन्नता के साथ कार्य को पूरा करें. मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपको अपनी डाइट पर कंट्रोल  करना होगा.


फैमली के लिए टाइम निकालना होगा. लव और लाइफ पार्टनर को समझने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा.  एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर फोकस करने में सफल होंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.


कुम्भ  राशि (Aquarius Horoscope)-


चन्द्रमा 6ठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा मुनाफा लगेगा. वर्कस्पेस पर आपकी मनपसंद जगह पर टांसफर के चांस बन सकते हैं. कामकाजी लोग के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें वर्कप्लेस पर सभी लोगों से प्रशंसा मिलेगी. अपनी हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें. किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे.


फैमली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की  प्लैनिंग भी बना सकते हैं. आपके जीवन की समस्याएं उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर सकती हैं. ऐसे समय में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. लव और लाइफ पार्टनर पर यकीन करने की कोशिश करें.


स्पोर्टस में टॉपर बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी.  कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजे दोनों ही श्रेष्ठ है. सोशल लेवल पर आप एक्टिव रहेंगे .


मीन राशि (Pisces Horoscope)-


चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. बिजनेस में रिश्ते मजबूत होने से नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ जाने वाला है. वर्कस्पेस पर टीम वर्क से आपके अधुरे प्रोजेक्ट टाइम पर पूरे होंगे. सेहत को लेकर आपका दिन नार्मल रहेगा.


शाम को परिजनों संग बैठकर हंसी मजाक करें घर के अन्य लोग भी मनोरंजन के प्रति रुचि लेंगे. फैमली मेंबर के साथ छोटा ट्रिप की प्लैनिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे.
खेल को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा.


दिन की शुरुआत देवी की उपासना व भक्ति भाव के साथ आरम्भ करें, हो सके तो घर में ही मीठा बना कर भोग लगाए . मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. सामाजिक स्तर पर एक्टिव रहते हुए कुछ नए प्रयोग कर सकते है. जिंदगी विज्ञान की तरह होती है. जितने प्रयोग करोंगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा."


Horoscope 2024: साल 2024 में ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहेगी, जानें पूरे साल का वार्षिक राशिफल