Aaj Ka Nakshatra: 10 सितंबर को चतुर्थी की तिथि पर तुला राशि में चंद्रमा का गोचर रहेगा, जानें आज का नक्षत्र
Aaj Ki Tithi 10 September 2021: 10 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास (Bhadrapada 2021) की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) और चित्रा नक्षत्र (Chitra Nakshatra) है.
Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 10 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ और पवित्र है. आज के दिन पंचांग के अनुसार क्या विशेष है, जानते हैं-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
चतुर्थी तिथि- 10 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. इस चतुर्थी को गणेश चतुर्थी भी कहते हैं, इस दिन को भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सभी देवताओं में विशेष स्थान प्रदान किया गया है. गणेश जी भगवान शिव और पार्वती के पुत्र है. इस दिन से गणेश उत्सव का आरंभ होता है, जो पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस तिथि को शुभ माना गया है. इस तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्ति जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार आज ब्रह्म योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ माना गया है. इस योग को विवाद आदि को सुलझाने के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इसके साथ इस दिन किए गए कार्य से मान सम्मान में वृद्धि होती है. ब्रह्म योग को नाराज मित्र, परिजन आदि को मनाने के लिए भी अच्छा माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और नक्षत्र चित्रा है. ज्योतिष शास्त्र में चित्रा नक्षत्र को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. इस नक्षत्र को आकाश मंडल का 14वां नक्षत्र माना गया है. चित्रा नक्षत्र के देवता त्वष्टा हैं, जो एक आदित्य हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वालों में कन्या और तुला राशि के गुण पाए जाते हैं.