Numerology: अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक कुल 9 मूलांक होते हैं. हर मूलांक का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. जिसका सीधा प्रभाव संबंधित मूलांक के व्यक्ति पर पड़ता है. हर मूलांक के लोगों में कुछ न कुछ खास विशेषता होती है. मूलांक 1 वालों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है तो मूलांक 2 वाले काफी बुद्धिमान और इमोशनल होते हैं. यहां हम बात करेंगे मूलांक 9 के बारे में. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 माना जाता है. कहते हैं इनके अंदर पैसा कमाने का एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है.


अंक ज्योतिष में नंबर 9 को बेहद ही शुभ माना जाता है. इस मूलांक के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और दृढ़ शक्ति वाले होते हैं. अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ शक्ति के कारण ये लाइफ में खूब तरक्की करते हैं. ये जहां भी जाते हैं उच्च पद प्राप्त करते हैं. इन्हें लाइफ में पैसा और शौहरत दोनों हासिल होती है. इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती. इन्हें विरासत में भी अच्छा खासी धन-दौलत प्राप्त होने के आसार रहते हैं. 


इस मूलांक के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं. ये जल्दी से अपने आप को थका हुआ महसूस नहीं करते. ये मेहनती होते हैं और सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर सकते हैं. ये साहसी और गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं. दुनिया इनके बारे में क्या सोचती है इन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. ये खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं. जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न आ जाए ये हार नहीं मानते.


मूलांक 9 वाले लोग हर परिस्थिति और चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए सफलता हासिल करते हैं. इनकी इच्छाशक्ति काफी मजबूत होती है. ये हार नहीं मानते. इनका शुरुआती जीवन संघर्षों में गुजरता है लेकिन समय के साथ-साथ इनके संघर्ष कम होते चले जाते हैं. इनका दिल काफी बड़ा होता है. ये अपने दोस्तों की काफी मदद करते हैं. ये अपने लोगों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: