एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chanakya Niti : मनुष्य को इन 5 जगहों पर ही बनाना चाहिए बसेरा, इन नीतियों के बिना अधूरा है चाणक्य शास्त्र का ज्ञान
यूं तो इस शास्त्र में कई नीतियों का उल्लेख है लेकिन 5 ऐसी महत्वपूर्ण चाणक्य की नीतियां हैं जिनको जाने बिना आपका ज्ञान अधूरा ही रहेगा. आज हम उन्हीं नीतियों के बारे में आपको बता रहे हैं.
कौटिल्य…. जिन्हें चाणक्य(Chanakya) के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपने जीवन के अनुभव के आधार पर ही चाणक्य शास्त्र(Chanakya Shastra) की रचना की. जिसमे लिखी गई नीतियां आज भी प्रासंगिक मानी जाती हैं. जीवन के हर पहलू से जुड़ी ये नीतियां इंसान को तरक्की, सफल व आर्थिक उन्नत बना सकती है. यूं तो इस शास्त्र में कई नीतियों का उल्लेख है लेकिन 5 ऐसी महत्वपूर्ण चाणक्य की नीतियां हैं जिनको जाने बिना आपका ज्ञान अधूरा ही रहेगा. आज हम उन्हीं नीतियों के बारे में आपको बता रहे हैं.
जीवन के लिए ज़रुरी हैं ये 5 चाणक्य नीतियां
- पहली बात ये कि मनुष्य को ऐसी जगह कभी नहीं रहना चाहिए जहां रोज़गार का साधन ना हो. क्योंकि व्यक्ति को जीवन जीनेैं य के लिए रोज़गार चाहिए अन्यथा जीवनयापन कठिन हो जाता है. ऐसे में वहीं रहें जहां काम धंधा हो.
- चाणक्य की माने तो मनुष्य के भीतर डर ज़रुरी है. डर होना चाहिए गलत कामों के बाद सामने आने वाले परिणामों का. ऐसे में उस जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां लोग किसी भी बात से डरते न हो। क्योंकि डर नहीं होगा तो समाज में अराजकता में बढ़ोतरी होती जाती है.
- चाणक्य की एक बहुत ही महत्वपूर्ण नीति है लज्जा. उनके मुताबिक लज्जा का होना बहुत ही ै ज़रुरी है. क्योंकि निर्लज मनुष्य ना तो किसी का सम्मान करता है और ना ही सम्मान पाता है. इसीलिए वहीं रहें जहां व्यक्तियों के भीतर लज्जा का भाव हो.
- चाणक्य की माने तो सदैव बुद्धिमान लोगों के बीच ही रहना चाहिए और बुद्धिमान लोगों के साथ ही चर्चा करनी चाहिए. कौटिल्य शास्त्र की माने तो मूर्ख लोगों के बीच भूलकर भी नहीं रहना चाहिए. क्योंकि इन लोगों के बीच समय बिताने से अच्छा है अकेले रहना. इसीलिए वहीं पर रहें जहां पर बुद्धि व विवेक का वास हो.
- चाणक्य दान का महत्व भी बताते हैं. नीति शास्त्र की माने तो जीवन में दान दक्षिणा बहुत ही ज़रुरी है. इसीलिए ऐसे लोगों के बीच ही रहना चाहिए जो धर्म कर्म को मानते हों और दान की प्रवृत्ति का अनुसरण करते हों.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement