Osho Quotes in Hindi: आज 11 दिसंबर को ओशो यानी आचार्य रजनीश की बर्थ एनिवर्सरी है. ओशो रजनीश का जन्म 11 दिसंबर 1931 को हुआ था. ओशो ऐसे महापुरुष हैं, जिन्हें लेकर विवाद है तो दूसरी ओर इन्हें मानने वालों की भी कमी नहीं है. कुछ ने उन्हें भुला दिया तो कुछ उन्हें आज 21वीं सदी में भी ईश्वर की तरह मानते हैं.


ओशो के अनुयायी या प्रसंशक कहते हैं- ‘ओशो न कभी जन्मे न कभी मरे, केवल इस धरती पर अवतरित हुए और फिर चले गए’. लेकिन ओशो क्या कहते थे, यह भी जानना जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको ओशो के प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण विचारों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आप जिंदगी को सही ढंग से जी पाएंगे और ये विचार दुनिया को देखने का आपका नजरिया बदल देगी.



  • मुर्ख व्यक्ति ही दूसरों पर हंसते हैं, बुद्धिमान खुद  पर हंसते हैं.

  •  तुम जीवन में तभी अर्थ पा सकते हो जब तुम इसे निर्मित करते हो. जीवन एक कविता है जिसे लिखा जाना चाहिए. यह गाया जाने वाला गीत, किया जाने वाला नृत्य है.

  • असली प्रश्न यह नहीं है कि मृत्यु के बाद जीवन का अस्तित्व है या नहीं. असली प्रश्न तो ये है कि क्या तुम मृत्यु से पहले जीवित हो?

  •  एक भीड़, एक राष्ट्र, एक धर्म, एक जाति का नहीं पूरे अस्तित्व का हिस्सा बनो. अपने को छोटी चीजों के लिए क्यों सीमित करना सब संपूर्ण उपलब्ध है?

  • एक व्यक्ति जो 100 प्रतिशत समझदार है, दरअसल वह मर चुका है.

  • आपकी हंसी ही आपको अमीर बनाती है और वह हंसी आनंद देने वाली होनी चाहिए.

  • जो ‘जानता’ है वो जानता है कि बताने की कोई जरूरत नहीं. जानना काफी है.

  • तनाव का अर्थ है कि आप कुछ और होना चाहते हैं जोकि आप नहीं हैं.

  • तुम्हें अगर कुछ हानिकारक करना हो तभी ताकत की जरूरत पड़ेगी वरना तो प्रेम पर्याप्त है, करुणा पर्याप्त है.

  • अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनो, क्योंकि जीवन को मजे के रूप में लीजिए क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है.

  • पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा, उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी.


ये भी पढ़ें: Osho: ओशो का जन्मदिन 11 दिसंबर को, जानिए आचार्य रजनीश के बारे में रोचक बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.