Achla Ekadashi 2022: अचला एकादशी व्रत कब? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Apara Ekadashi 2022: ज्येष्ठ मास के महत्त्वपूर्ण व्रतों में अपरा एकादशी का खास स्थान है. अचला/अपरा एकादशी का व्रत 26 मई 2022 दिन गुरुवार को रखा जायेगा.
![Achla Ekadashi 2022: अचला एकादशी व्रत कब? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व Achla Ekadashi 2022 when is Apara Ekadashi know date shubh muhurt importance of Achla Ekadashi Achla Ekadashi 2022: अचला एकादशी व्रत कब? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/394238437a388f97b132cf003f0af109_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Achla /Apara Ekadashi 2022 Puja Vidhi: ज्येष्ठ मास के महत्त्वपूर्ण व्रतों में अपरा एकादशी (Apara Ekadashi 2022) का खास स्थान है. अपरा एकादशी को अचला एकादशी भी कहते हैं. पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी या अचला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. एकादशी व्रत (Ekadashi 2022) में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ के महीने में भगवान विष्णु की पूजा को अतिशुभ और विशेष फलदायी माना गया है.
अपरा एकादशी व्रत 2022 (Apara Ekadashi 2022) : शुभ मुहूर्त, व्रत एवं पारण
- ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारम्भ: 25 मई 2022, बुधवार को सुबह 10:32 बजे
- ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त: 26 मई 2022, गुरुवार को सुबह 10:54 बजे
- अचला/ अपरा एकादशी व्रत: 26 मई 2022
- अचला/ अपरा एकादशी व्रत का पारण समय: 27 मई शुक्रवार को प्रातः काल 05:30 बजे से लेकर 08:05 बजे तक.
अचला/अपरा एकादशी व्रत 2022 का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि जो भी इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन करता है, उसे समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. तथा वह व्यक्ति प्रेतयोनि की बाधा से मुक्त हो जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में अपरा एकादशी को मोक्षदायनी माना गया है. मान्यता है कि अपरा एकादशी का व्रत रखने और विधि विधान से उपासना करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से अपार पुण्य लाभ मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)