Adhik Maas Purnima 2023: 3 शुभ योग में मनेगी अधिकमास पूर्णिमा, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय
Adhik Maas Purnima 2023: अधिकमास पूर्णिमा 1 अगस्त 2023 को है. इस साल अधिकमास की पूर्णिमा पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, ऐसे में मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से धन और आरोग्य की प्राप्ति होगी.
Adhik Maas Purnima 2023 Kab Hai: अधिकमास पूर्णिमा 1 अगस्त 2023 को है. ये महीना भगवान विष्णु को समर्पित है, वहीं पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी की मानी जाती है. मान्यता है कि अधिकमास की पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने से अमृत की प्राप्ति होती है.
कहते हैं पूर्णिमा पर व्रत कर भगवान सत्यनारायण की कथा करने से घर में सुख-शांति आती है. इस साल अधिकमास की पूर्णिमा पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, ऐसे में मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से धन और आरोग्य की प्राप्ति होगी.
अधिकमास पूर्णिमा 2023 मुहूर्त (Adhik Maas Purnima 2023 Muhurat)
अधिकमास पूर्णिमा तिथि शुरू - 1 अगस्त 2023, सुबह 03.51
अधिकमास पूर्णिमा तिथि समाप्त - 2 अगस्त 2023, प्रात: 12.01
- स्नान-दान मुहूर्त - सुबह 04.18 - सुबह 05.00
- सत्यनारायण पूजा - सुबह 09.05 - दोपहर 12.27
- चंद्रोदय समय - शाम 07.16
- मां लक्ष्मी पूजा - प्रात: 12.07 - प्रात: 12.48 (2 अगस्त 2023)
अधिकमास पूर्णिमा 2023 शुभ योग (Adhik Maas Purnima 2023 Shubh yoga)
अधिकमास पूर्णिमा पर प्रीति योग, आयुष्मान योग और सिंह राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का संयोग बन रहा है.
- आयुष्मान योग - 01 अगस्त 2023, शाम 06.53 - 02 अगस्त 2023, दोपहर 02.34
- प्रीति योग - 31 जुलाई 2023, रात 11.05 - 01 अगस्त 2023, शाम 06.53
- लक्ष्मी नारायण योग - ज्योतिष शास्त्र में बुध को नारायण और शुक्र को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ये धन लाभ कराने वाला योग है.
अधिकमास पूर्णिमा पूजा विधि (Adhik Maas Purnima Puja Vidhi)
अधिकमास की पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करें. नदी में ही सूर्य को अर्घ्य दें और मंत्रों का जाप करें. तुलसी की पूजा करें. सत्यनारायण की कथा करें, शाम को दीपक जलाएं . मुख्य रूप से अधिक मास की पूर्णिमा के दिन तुलसी का विशेष पूजन करें. चन्द्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है, इसलिए इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से धन लाभ के साथ समृद्धि बनी रहती है.
August Festival 2023: अगस्त में रक्षाबंधन, हरियाली तीज कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.