Adhik Maas Shivratri 2023: 14 अगस्त 2023 को सावन सोमवार के साथ अधिकमास की शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है. ये दिन बहुत शुभ फलदायी माना जा रहा है. ऐसे में इस दिन राशि अनुसार पूजा करने से जीवन में विशेष लाभ मिलेंगे. शिव जी संग ग्रहों की कृपा भी प्राप्त होगी. करियर में मिलेगी तरक्की.
मेष राशि - मेष राशि वाले व्यापार में अच्छे मुनाफे के लिए मासिक शिवरात्रि और सावन सोमवार की पूजा में शिव जी को कपूर का इत्र अर्पित करें.
वृषभ राशि - अधिकमास शिवरात्रि के दिन वृषभ राशि वालों को शिवलिंग पर नागकेसर का फूल चढ़ाना चाहिए, मान्यता है इससे धन में दोगुनी रफ्तार से वृद्धि होती है. ये धनदायक फूल माना गया है.
मिथुन राशि - धन लाभ के लिए मिथुन राशि के लोग अधिकमास शिवरात्रि पर रात में शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं. 41 दिन तक रोज ये उपाय करें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
कर्क राशि - कर्क राशि वाले इस दिन भोलेनाथ को भस्म अर्पित करें. पूजा के बाद शिवलिंग पर चढ़ाई भस्म का तिलक करें मान्यता है इससे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. व्यक्ति बेहतर ढंग से अपना लक्ष्य पूरा कर पाता है.
सिंह राशि - अधिकमास शिवरात्रि पर सिंह राशि वाले जल में लाल पुष्प, गुड़, चंदन, कुमकुम और शहद मिलाकर महादेव का अभिषेक करें। इस दौरान शिव महिमा स्तोत्र के पाठ करें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. परिवार में शांति आती है.
कन्या राशि - कन्या राशि वालों को अधिकमास शिवरात्रि के दिन 21 बेलपत्र में ऊं लिखकर चढ़ाना चाहिए. मान्यता है इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं.
तुला राशि - अधिकमास शिवरात्रि और सावन सोमवार के दिन तुला राशि वाले दही, दूध और शहद से शिव का अभिषेक करें. ये पूजा रात्रि के समय करना उत्तम होगा, इससे आरोग्य का वरदान मिलेगा.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के लोग अधिकमास शिवरात्रि पर गोधूलि बेला में मौली को 7 बार शंकर-पार्वती की मूर्ति से लपेटे. पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे लव मैरिज की राह आसान होती है.
धनु राशि - इस दिन शिवाष्टक का पाठ करें और भोलेनाथ को पंचमेवा चढ़ाएं. ये उपाय आपके वैवाहिक जीवन में सुधार लाएगा. मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होगी.
मकर और कुंभ राशि - मकर राशि वालों को अधिकमास शिवरात्रि के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए, साथ ही शमी पत्र से शिव जी की पूजा करें. इससे शनि बहुत प्रसन्न होते हैं और साढ़ेसाती-ढैय्या के अशुभ प्रभाव से राहत मिलती है.
मीन राशि - मीन राशि वाले सावन सोमवार के दिन केसर मिश्रित जल से शिवजी का जलाभिषेक करें. इस दौरान ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जप करें. साथ ही शिव तांडव का पाठ करें. ये उपाय पितृदोष से मुक्ति दिलता है.
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बहू सास को क्यों देती है बायना, जानें महत्व और इसकी विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.