Vinayak chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी श्रीगणेश जी की जन्म तिथि है. हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाता है. अधिकमास की विनायक चतुर्थी 21 जुलाई 2023 को है. इस दिन रवि योग का संयोग भी बन रहा है.


भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. अगर जीवन में तेजी से तरक्‍की और धन पाना चाहते हैं, साथ ही समस्‍याओं-बाधाओं से निजात पाना चाहते हैं तो अधिकमास की विनायक चतुर्थी पर ये दुर्लभ उपाय जरुर करें.



अधिकमास विनायक चतुर्थी 2023 मुहूर्त (Adhik Maas Vinayak Chaturthi 2023 Muhurat)


अधिकमास शुक्ल चतुर्थी तिथि शुरू - 21 जुलाई 2023, सुबह 06.58


अधिकमास शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त - 22 जुलाई 2023, सुबह 09.26



  • गणेश पूजा मुहूर्त - सुबह 11.05 - दोपहर 01.50


अधिकमास विनायक चतुर्थी उपाय


अर्थिक तंगी - पैसों की समस्या से गुजर रहे हैं तो अधिकमास की विनायक चतुर्थी पर गणेश गणेश जी को पान, सुपारी और लौंग अर्पित करें. एक पूजा की सुपारी की पूजा कर इसे धन के स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे धन की कमी दूर होती है.


बच्चा पढ़ाई में है कमजोर - चावल को देव अन्न कहा जाता है, जो बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते या मानसिक तौर पर कमजोर हैं तो अधिकमास की विनायक पर चावल को गीला 'इदं अक्षतम ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र को बोलते हुए तीन बार गणेशजी को चावल चढ़ाएं. मान्यता है इससे बौद्धिक क्षमता तेज होती है और बच्चा पढ़ाई में फोकस कर पाता है.


करियर में उन्नति - नौकरी के लिए इंटरव्यू और परीक्षा देने जाते समय भी गणेश जी को सिंदूर चढ़ाना शुभ होता है. वहीं मान्यता है कि अधिकमास की विनायक चतुर्थी पर गणपति की सिंदूर चढ़ाने से बुद्धिमान और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है.


परिवार में सुख-शांति - परिवार पर किसी ने टोने-टोटके किए हैं, इससे घर का माहौल नकारात्मक रहता है तो अधिकमास की विनायक चतुर्थी पर गाय को गुड़-घी और हरा चारा खिलाएं. साथ ही घर में गणेश यंत्र की स्थापना करें.


Padmini Ekadashi 2023: पद्मिनी एकादशी व्रत से पूरी होती है संतान सुख की कामना, जानें इसका महत्व और कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.