Adhik Maas Amavasya 2023: इस बार पूरे 19 साल के बाद ऐसा संयोग बना कि सावन का महीना पूरे 59 दिन का पड़ा, इसका कारण था अधिक मास , सावन का महीना 3 जुलाई, 2023 से शुरु हुआ वहीं 18 जुलाई को अधिक मास की शुरुआत हुई, आज यानि 16 अगस्त को अधिक मास खत्म हो जाएगा और सावन का महीना वापस शुरु हो जाएगा. अधिक मास 3 साल में एक बार आता है इस बार अधिक मास सावन के समय पड़ा, ऐसा संयोग पूरे 19 साल के बाद आया है.  


सावन में शिव जी की पूजा का महत्व है वहीं अधिक मास में विष्णु जी की पूजा का महत्व है. इसीलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. आज अधिक मास खत्म हो रहा है इसी के साथ आज अधिक मास की अमावस्या तिथि भी है.



अमावस्या का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि 15 अगस्त 12:42 मिनट से शुरु हो चुकी है
जिसका समापन आज 16 अगस्त को दोपहर 3 :07 मिनट पर होगा.
उदया तिथि होने की वजह से अमावस्या आज यानि 16 अगस्त 2023 के दिन मनाई जाएगी.


अमावस्या पर पूजन विधि



  • इस दिन सुबह-सवेरे उठ कर स्नान करें.

  • अमावस्या के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने का महत्व होता है.

  • बाहर नही जा पा रहें तो घर में पानी में गंगा जल डाल कर स्नान करें.

  • सूर्य को जल चढ़ाए.

  • इसके बाद शिव-पार्वती की पूजा करें.

  • इस दिन पितरों की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण करें.


2023 के बाद अगला मलमास कब?


मलमास तीन साल बाद लगता है. ऐसे में 2023 के बाद मलमास 2026 में लगेगा. 2026 में 17 मई, रविवार के दिन शोभन योग और कृत्तिका नक्षत्र में ज्येष्ठ माह लगेगा.


Sawan 7th Somwar 2023: सावन का 7वां सोमवार है बहुत खास, इन उपायों से दूर होगा कालसर्प दोष


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.