(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aghan Masik Shivratri 2022: अगहन शिवरात्रि कब? जानें मुहूर्त और क्यों इस बार खास है ये मासिक शिवरात्रि
Aghan Masik Shivratri 2022: शिव की प्रिय तिथि है मासिक शिवरात्रि जो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है.आइए जानते हैं अगहन मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और महत्व.
Margashirsha Masik Shivratri 2022: हिंदू धर्म में पति की लंबी आयु, बच्चे के अच्छे स्वास्थ के लिए कई व्रत किए जाते हैं लेकिन एक ऐसा व्रत है जिसके प्रभाव से पूरे परिवार का कल्याण होता है. वह है मासिक शिवरात्रि. शिव की प्रित तिथि है मासिक शिवरात्रि जो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है. इस दिन व्रत रखकर रात में चार प्रहर में संहार के देवता अविनाशी भगवान शंकर और जगत जननी मां पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो चारों प्रहर की पूजा संपन्न करता शिव उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि इस बार खास मानी जा रही है, आइए जानते हैं अगहन मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और महत्व.
अगहन मासिक शिवरात्रि 2022 डेट (Aghan Masik Shivratri 2022 Date)
मार्गशीर्ष माह में शिव को प्रसन्न करने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत 22 नवंबर 2022 को रखा जाएगा. इस दिन भोलेभंडारी की विधि विधान से पूजा करने पर असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं.
अगहन शिवरात्रि 2022 मुहूर्त (Aghan Masik Shivratri 2022 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 22 नवंबर 2022 को सुबह 08 बजकर 49 मिनट से लग रही है. चतुर्दशी तिथि का समापन 23 नवंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर होगा.
शिव पूजा का मुहूर्त - रात 11 बजकर 47 - प्रात: 12 बजकर 40
अगहन शिवरात्रि 2022 शुभ योग (Aghan Masik Shivratri 2022 Shubh Yoga)
इस बार मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि के दिन शोभन और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है जो इस दिन को खास बना रहा है. इस योग में पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. मान्यता है कि कुंवारे लोग इस दिन का व्रत रखें तो उन्हें इच्छानुसार जीवनसाथी मिलता है और शादीशुदा लोगों के जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.
- सौभाग्य योग - 21 नवंबर 2022, रात 09 बजकर 07 - 22 नवंबर 2022, शाम 06 बजकर 38
- शोभन योग - 22 नंवबर 2022, शाम 06 बजकर 38 - 23 नवंबर 2022 दोपहर 03 बजकर 40
Chanakya Niti: जिनके पास हैं दुनिया की ये 3 कीमती चीजें, धरती पर स्वर्ग के समान है उनका जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.