Ahoi Ashtami 2021 Vrat Rules: आज 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार के दिन देशभर में महिलाओं ने अपनी संतान की दीर्घ आयु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा है. अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी के व्रत की बहुत मान्यता है. अहोई अष्टमी के दिन माता पार्वती के आहोई स्वरूरप की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय के बाद से तारोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन व्रत रखकर महिलाएं अपने बच्चों के भाग्योदय, बेहतर  स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करती हैं. लेकिन इस दिन कुछ बातों को ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. आपकी जरा सी गलती से देवी जी आपसे नाराज हो सकती है. और आपके जीवन में कुछ अशुभ हो  सकता है. 


अहोई अष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम


न करें मिट्टी से जुड़ा कोई काम


मान्यता है कि अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) के दिन महिलाएं मिट्टी से जुड़ा हुआ कोई काम न करें. इसके अलावा भूलकर भी खुरपी का इस्तेमाल नहीं करें. अहोई अष्टमी के दिन ऐसा करना अशुभ होता है.


इन रंगों से करें परहेज


हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजा के साथ की जाती है. वहीं, किसी भी पूजा के समय पहले गणपति की पूजा जरूरी है. इसलिए अहोई अष्टमी की पूजा में भी पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. अहोई अष्टमी की पूजा शुरू करने से पहले गणेश पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन अर्घ्य के लिए कांसे के कलश का इस्तेमाल नहीं करें. इसके अलावा महिलाएं इस दिन गहरे नीले या काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.


पूजा में नई सामग्री का इस्तेमाल करें


अहोई अष्टमी की पूजा के दौरान सारी सामग्री नई होनी चाहिए. पहले इस्तेमाल की गई पूजा सामग्री का इस्तेमाल अहोई की पूजा में न करें. इसके साथ ही फल-फूल और मिठाई भी ताजी ही होनी चाहिए. 


खाने में इनका इस्तेमाल करने से बचें


कहते हैं कि अहोई अष्टमी के व्रत के दिन खाना बनाने में प्याज, लहसुन और तेल आदि का इस्तेमाल करने से बचें. अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिलाएं दिन में सोने से परहेज करें. इस दिन गलती से भी घर में किसी बड़े-बुजुर्ग का अनादर न करें.


धारदार चीजों का नहीं करें इस्तेमाल


अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिलाएं धारदार चीज का इस्तेमाल करने से परहेज करें. इस दिन कैंची, चाकू, सुई और ब्लेड आदि का इस्तेमाल नहीं करें. कहते हैं कि धारदार चीजों का इस्तेमाल अशुभ माना जाता है. 


Ahoi Ashtami 2021 Moonrise Time: आज शुभ मुहूर्त में करें अहोई अष्टमी की पूजा, जानें आज चंद्रोदय का समय


Ahoi Ashtami 2021 Puja Time: यहां जानें अहोई अष्टमी की पूजा का सही समय, व्रत के दौरान अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा, संतान के दूर होंगे सभी कष्ट