Ahoi Ashtami 2024: संतान की खातिर हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है. अहोई अष्टमी व्रत का दिन करवा चौथ (Karwa chauth) के चार दिन बाद और दीवाली पूजा (Diwali puja) से आठ दिन पहले पड़ता है. अहोई का अर्थ एक यह भी होता है ‘अनहोनी को होनी बनाना और किसी अप्रिय अनहोनी से बचाना.


अहोई अष्टमी 2024 डेट (Ahoi Ashtami 2024 Date)


अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार को है. अहोई अष्टमी का दिन अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह व्रत अष्टमी तिथि के समय किया जाता है, जो माह का आठवां दिन होता है. इस दिन माता अहोई के साथ साथ स्याही माता की उपासना भी की जाती है.


अहोई अष्टमी 2024 मुहूर्त (Ahoi Ashtami 2024 Muhurat)



  • कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि शुरू - 24 अक्टूबर 2024, प्रात: 01.08

  • कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि समाप्त - 25 अक्टूबर 2024, प्रात: 01.58

  • पूजा मुहूर्त - शाम 05.42 - शाम 06.59

  • तारों को देखने का समय - शाम 06.06

  • चंद्र अर्घ्य - रात 11.55


अहोई अष्टमी व्रत कैसे किया जाता है ? (Ahoi Ashtami Vrat Kaise kare)


मातायें अपने पुत्रों की कुशलता के लिए उषाकाल यानी भोर से लेकर गोधूलि बेला, यानी सायाह्नकाल तक उपवास करती हैं. करवा चौथ के समान अहोई अष्टमी का दिन भी कठोर उपवास का दिन होता है और अनेक स्त्रियां पूरे दिन जल तक ग्रहण नहीं करती हैं. आकाश में तारों का दर्शन करने के पश्चात ही उपवास का पारण किया जाता है.


अहोई अष्टमी व्रत भोग (Ahoi Ashtami Vrat Bhog)



  • चावल की खीर

  • मालपुआ

  • मठरी

  • गुलगुले

  • सिंघाड़े का फल

  • मूली

  • दूध, चावल, और गेहूं के सात दाने

  • मैवे, फल, और फूल

  • जलेबी


अहोई अष्टमी की आरती (Ahoi Ashtami Aarti)


अहोई अष्टमी की आरती


जय अहोई माता जय अहोई माता ।


तुमको निसदिन ध्यावत हरी विष्णु धाता ।।


ब्रम्हाणी रुद्राणी कमला तू ही है जग दाता ।


जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पाता ।।


तू ही है पाताल बसंती तू ही है सुख दाता ।


कर्म प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राता ।।


जिस घर थारो वास वही में गुण आता ।


कर न सके सोई कर ले मन नहीं घबराता ।।


तुम बिन सुख न होवे पुत्र न कोई पता ।


खान पान का वैभव तुम बिन नहीं आता ।।


शुभ गुण सुन्दर युक्ता क्षीर निधि जाता ।


रतन चतुर्दश तोंकू कोई नहीं पाता ।।


श्री अहोई माँ की आरती जो कोई गाता ।


उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता ।।


अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


Shardiya Navratri 2024 Ashtami-Navami: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी कब ? डेट, मुहूर्त, व्रत पारण समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित वि