Ahoi Ashtami 2023: कार्तिक मास की अष्टमी तिथि को रखा जाता है अहोई अष्टमी का व्रत, अहोई अष्टमी के दिन मां अपनी संतान के लिए इस पवित्र व्रत को रखती हैं और अपनी संतान की लंबी आयु की कामना करती है. साल 2023 में अहोई अष्टमी या अहोई आठे का व्रत 5 नंवबर 2023, रविवार के दिन रखा जाएगा.
अहोई अष्टमी का व्रत करवाचौथ के व्रत की ही तरह होता है. इस दिन चंद्रमा की तरह तारों को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. माताएं इस दिन संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वस्थ्य की कामना करते हुए इस व्रत की रखती हैं.
अहोई अष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त (Ahoi Ashtami 2023 Shubh Muhurat)
- अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त - 05:33 PM से 06:52 PM
- अवधि - 01 घण्टा 18
- गोवर्धन राधा कुण्ड स्नान रविवार, नवंबर 5, 2023 को
- तारों को देखने के लिये साँझ का समय - 05:58 PM
- अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय - 12:02 AM, नवंबर 06
अहोई अष्टमी 2023 पर शुभ योग (Ahoi Ashtami 2023 Shubh Yog)
अहोई अष्टमी के दिन रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है, जो इस दिन को और खास और शुभ बनाता है.
अहोई अष्टमी के दिन संतान के सुख, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा जाता है और रात में तारों को देखते के बाद व्रत तोड़ा जाता है.कुछ महिलाएँ चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत को तोड़ती है लेकिन यह कठिन होता है क्योंकि अहोई अष्टमी के दिन रात में चन्द्रोदय देर से होता है.
अहोई अष्टमी का व्रत दिवाली से आठ दिन पहले आता है. अहोई अष्टमी उत्तर भारत में ही मनाया जाता है. कार्तिक मास में आठवें दिन पड़ने की वजह से इस व्रत को अहोई आठे भी कहते हैं. इस दिन शिव और पार्वती की पूजा के साथ पूरे शिव परिवार की पूजा की जाती और कथ सुनने का भी विशेष महत्व होता है.
अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपने बच्चों के साथ के जल ग्रहण करती हैं और व्रत का पारण करती है. इस व्रत का बहुत महत्व हैं. माना जाता है माताएं अपने बच्चों को कष्टों और दुख दर्द से दूर रखने के लिए और उनकी रक्षा के लिए ये व्रत रखती हैं.
Deepotsav 2023: इस वर्ष पांच नहीं छह दिनों का होगा दीपोत्सव, जानें दीपावली महापर्व की सारी तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.