Aja Ekadashi 2024: भाद्रपद माह (Bhadrapada ekadashi) के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी का व्रत किया जाता है. अजा एकादशी का व्रत धन और सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है. मान्यता है इसके प्रताप से खोया धन, सम्मान वापस मिल जाता है. व्यक्ति संसार की समस्त चिंताओं से मुक्ति पाकर अंत में मोक्ष को जाता है. अजा एकादशी
अजा एकादशी 2024 में कब ? (Aja Ekadashi 2024 Date)
अजा एकादशी 29 अगस्त 2024 गुरुवार को है. इस दिन भगवान नारायण (Vishnu ji) की पूजा और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, हर तरह के पाप मिट जाते हैं, तरक्की और शांति मिलती है.
अजा एकादशी 2024 मुहूर्त (Aja Ekadashi 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 29 अगस्त 2024, प्रात: 01 बजकर 19 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 अगस्त 2024 को प्रात: 01 बजकर 37 मिनट पर होगा.
अजा एकादशी 2024 व्रत पारण समय (Aja Ekadashi 2024 Vrat Parana time)
अजा एकादशी का व्रत पारण 30 अगस्त 2024 को सुबह 07.49 मिनट से सुबह 08.40 मिनट पर किया जाएगा. इस दिन हरि वासर समाप्त होने का समय सुबह 07.49 है.
अजा एकादशी क्यों मनाई जाती है (Why we observe aja ekadashi fast)
अजा एकादशी व्रत को करने से अश्वमेध यज्ञ के फल की प्राप्ति हो जाती है. शास्त्रों के अनुसार अश्वमेध यज्ञ वो है जिसमें देवताओं की तृप्ति होती है. तृप्त होकर देवता मनुष्य को इच्छित समृद्धि प्रदान कर संतुष्ट करते हैं. ऐसे में अजा एकादशी व्रत करने मात्र से इस यज्ञ का फल मिलना किसी वरदान से कम नहीं है. अजा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का एक सशक्त उपाय माना जाता है. इसके फल से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.