Akbar Birbal Ke Kisse: जब एक पेड़ पर दो लोगों ने जताया मालिकाना हक तो बीरबल ने दिखाई यह चतुराई
Akbar Birbal Ke Kisse: बीरबल अक्सर अपनी चतुराई से बादशाह अकबर का दिल जीत लेते थे. दरबार में आए मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का बीरबल चुटकी में हल निकाल लेते थे. इसलिए वह अकबर के बहुत खास थे.
Akbar Birbal Ke Kisse: परिश्रम करने के बाद हर कोई फल की इच्छा रखता है. लेकिन कुछ लोग बिना परिश्रम किए ही छलपूर्वक दूसरे की चीजों को हासिल करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसे लोगों का अंजाम भी बुरा ही होता है.
अकबर बीरबल के किस्से में आज आपको बताएंगे ऐसी कहानी के बारे में, जिसमें एक आम के पेड़ पर दो लोग मालिकाना हक जताते हैं. लेकिन पेड़ का असली मालिक कौन है, इसका पता लगाने का काम अकबर अपने नवरत्नों में एक बीरबर को सौंपते हैं. जानिए कैसे बीरबल हमेशा की तरह अपनी चतुराई से पेड़ के असली मालिक को ढूंढ लेते हैं.
अकबर बीरबल के किस्से: एक पेड़ और मालिक दो
एक बार हमेशा की तरह बादशाह अकबर अपने दरबार में प्रजा की समस्याएं सुन रहे थे. दरबार में सभी लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. इन्हीं में राघव और केशव भी अपनी समस्या के साथ दरबार आए थे. राघव और केशव दोनों पड़ोसी थे. इनकी समस्या यह थी कि इनके घर के बीच फलों से लबालब भरा हुआ एक आम का पेड़ था, जिस पर दोनों ही अपना मालिकाना हक जता रहे थे. राघव का कहना था कि यह पेड़ उसका है और केशव झूठ बोल रहा है. वहीं केशव का कहना था कि इस पेड़ का असली मालिक वह खुद है और राघव झूठ बोल रहा है.
एक पेड़ और दो मालिक
अब भला एक पेड़ के दो मालिक कैसे हो सकते हैं. पेड़ एक और मालिक दो की यह समस्या काफी उलझी हुई थी. क्योंकि दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था और राघव व केशन दोनों ही पेड़ पर अपना हक जता रहे थे. ऐसे में अकबर ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और बहुत सोच-विचार करने के बाद यह मामला अपने नवरत्नों में से एक बीरबल को सौंप दिया.
बीरबल ने रचा नाटक
इस समस्या के समाधान के लिए और सच्चाई का पता लगाने के लिए बीरबल ने एक नाटक रचा. उसी दिन बीरबल ने दो सिपाहियों से कहा कि, वो राघव के घर जाएं और कहें कि उसके आम के पेड़ से आम चोरी हो रहे हैं. इसके बाद उन्होंने दो सिपाहियों को केशव के घर जाकर भी यही संदेश देने को कहा. साथ ही बीरबल ने यह भी कहा कि संदेश देने के बाद वो घर के पीछे ही छिपकर देखें कि, इस संदेश के बाद राघव और केशव की क्या प्रतिक्रिया रहती है. सिपाहियों ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा बीरबल ने कहा.
दो सिपाही केशव के घर गए और दो राघव के घर. लेकिन उन्हें पता चला कि, राघव और केशव दोनों ही घर में नहीं है. ऐसे में सिपाहियों ने उनकी पत्नियों को यह संदेश दे दिया, कि पेड़ से आम चोरी हो रहे हैं. केशव जब घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे आम के चोरी की बात बताई. यह सुनकर केशव ने कहा, अरे भाग्यवान, पहले खाना तो खिला दो. आम के चक्कर में अब क्या भूखा बैठा रहूं? और वैसे भी कौन-सा वह हमारा अपना है. चोरी हो रही है तो होने दो. इतना कहकर केशव आराम से बैठकर खाना खाने लगा.
लेकिन जब राघव घर आया और उसकी पत्नी ने उसे आम चोरी होने की बात बताई, तो वह यह सुनते ही उल्टे पांव पेड़ की तरह भागा. उसकी पत्नी ने पीछे से आवाज लगाई कि, अरे, खाना तो खा लीजिए. राघव ने कहा, खाना तो सुबह भी खा सकता हूं. लेकिन अगर आज आम चोरी हो गए तो मेरे पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. सिपाहियों ने दोनों के घर के बाहर छिपकर यह सारा नजारा देखा और दरबार जाकर बीरबल को सारी बात बताई.
ऐसे खुली झूठे व्यक्ति की पोल
अगले दिन केशव और राघव दोनों दरबार में हाजिर हुए और दोनों के सामने बीरबल ने अकबर से कहा, जहांपनाह! सारी समस्या की जड़ आम का पेड़ है. ऐसे में क्यों न हम वो पेड़ ही कटवा दें. न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी. अकबर ने इस बारे में राघव और केशव से पूछा कि इस बारे में आप दोनों का क्या ख्याल है?. इसपर केशव ने कहा, हुजूर आपकी हुकूमत है. आप जैसा कहेंगे मैं उसे चुपचाप स्वीकार कर लूंगा. लेकिन राघव ने कहा, मालिक, मैंने सात साल तक इस पेड़ को सींचा है. आप भले ही यह पेड़ केशव को दे दीजिए, लेकिन कृपा इसे कटवाएं न. मैं आपके आगे हाथ जोड़ता हूं मालिक.
पेड़ को मिला सच्चा मालिक और झूठे को हुई सजा
केशव और राघव की बात सुन कर जब अकबर ने बीरबल की ओर देखा और कहा कि, तुम्हारा क्या कहना है बीरबल. इसके बाद बीरबल ने अकबर को बीती रात का किस्सा बताया और कहा कि, जाहंपनाह! पेड़ एक और मालिक दो ऐसा भला कैसे हो सकता है? कल रात हुई घटना और आज हुई इस बात के बाद, यह साबित हो चुका है कि राघव ही पेड़ का असली मालिक है और केशव झूठ बोल रहा है.
पेड़ के असली मालिक का पता बहुत ही समझदारी से लगाने के लिए अकबर ने बीरबल को शाब्बाशी दी और साथ ही उन्होंने अपने हक के लिए लड़ने के लिए राघव को भी बधाई दी. अकबर ने चोरी करने और झूठ बोलने के लिए केशव को जेल में बंद करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:Akbar Birbal Ke Kisse: हर व्यक्ति है झूठा, बीरबल ने चतुराई से साबित की ये बात और बचा ली नौकर की जान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.