Akshay Navami 2023: आंवला नवमी 21 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक भगवान विष्णु आंवला के वृक्ष में निवास करते हैं इसलिए इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है.
मान्यता है इससे आरोग्य, सुख-शांति और अखंड सौभाग्य, संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है, कहते हैं इस दिन आंवला से कुछ खास उपाय करने पर मां लक्ष्मी अक्षय पुण्य प्रदान करती है, यानी जिसका कभी नाश नहीं होता. जानें आंवला नवमी का पूजा मुहूर्त, विधि और उपाय.
आवंला नवमी 2023 मुहूर्त (Akshay Navami 2023 Muhurat)
कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि शुरू - 21 नवंबर 2023, सुबह 03 बजकर 16
कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि समाप्त - 22 नवंबर 2023, रात 01 बजकर 09
- अक्षय नवमी पूर्वाह्न समय - सुबह 06:48 - दोपहर 12:07
- अवधि - 5 घंटे 19 मिनट
आंवला नवमी पूजा विधि (Amla Navami Puja Vidhi)
आंवला नवमी के दिन प्रातः काल में स्नान करके पूजा करने का संकल्प लें. इसके बाद आंवले के वृक्ष के निकट पूर्व की ओर मुख करके शुभ मुहूर्त में जल अर्पित करें. आंवला के पेड़ पर मौली बांधकर भगवान विष्णु के मंत्र का जप करना चाहिए. भगवान की आरती के साथ ही पेड़ की 108 बार या 11 बार परिक्रमा करें. अब आंवले, वस्त्र, अन्न का दान करें. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे ही भोजन करना चाहिए, भोजन में आंवला जरुर खाएं.
आंवला नवमी पूजा मंत्र (Amla Navami Mantra)
- ॐ धात्र्ये नमः
- ऊं नमो भगवते वासुदाय नम:
- ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।'
आंवला नवमी उपाय (Amla Navami Upay)
आंवला नवमी के दिन श्रीहरि को आंवला अर्पित करें और फिर आंवले का दान करें. मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य से घर भर जाता है. परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है.
घर्म में आंवला का महत्व (Amla Importance)
आंवला खाने से आयु बढ़ती है. इस फल का रस पीने से धर्म-संचय होता है. आंवले के जल से स्नान करने से दरित्रता दूर होती है तथा सब प्रकार के ऐश्वर्य प्राप्त होते हैं. आंवले का दर्शन, स्पर्श तथा उसके नाम का उच्चारण करने से वरदायक भगवान श्री विष्णु अनुकूल हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.