(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम, इन चीजों से रहें दूर
26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शुभ कार्य करने का विधान है. लेकिन इस दिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया के दिन व्यक्ति को अच्छे कार्यों को करना चाहिए. क्योंकि इस जो भी कार्य करेंगे उसका अक्षय फल प्राप्त होगा. यानि यदि आप अच्छे कार्य करेंगे तो उसका फल कई गुना अच्छा मिलेगा वहीं यदि गलत कार्य करेंगे तो उसके कई गुना खराब फल जीवन में प्राप्त होंगें.
अक्षय तृतीया का व्रत इस दिन व्रत रखने का भी विधान है. जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं उनके लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करना चाहिए तभी इस व्रत का पूर्ण लाभ जीवन में मिलता है. इस दिन संयम और अनुशासन का पालन करना चाहिए.
25 अप्रैल से शुरू होगी तृतीया तृतीया तिथि पंचांग के अनुसार 25 अप्रैल को प्रारंभ होगी. इसलिए जो लोग अक्षय तृतीया का व्रत रखते हैं वे इसकी तैयारी 25 अप्रैल से ही आरंभ कर दें. यानि इस दिन से ही संयम और अनुशासन को अपनाते हुए उसी प्रकार से दिनचर्या अपनानी चाहिए जिस प्रकार की व्रत के दौरान अपनाई जाती है.
इन बातों का ध्यान रखें क्रोध न करें- इस दिन जो लोग व्रत रख रहे हैं वे किसी भी स्थिति में क्रोध न करें. इससे पूजा का पूरा लाभ नहीं मिलता है. बुराई से दूर रहें- इस दिन बुराई न करें यही किसी की बुराई सुने भी नहीं. ये गलत आदत है इसलिए इसदिन इस प्रवृत्ति से बचें. प्रसन्न रहें- इस दिन प्रसन्न रहें. घर पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ पूजा और भजन करें और इस दिन के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करें. नमक का सेवन न करें- अक्षय तृतीया के दिन व्रत रखने वालों को किसी भी प्रकार का नमक नहीं खाना चाहिए. ऐसी मान्यता है. अक्षय तृतीया पर इसलिए की जाती है सोने से बने आभूषणों की पूजा, जानें इसके दूसरे महत्व