Akshaya Tritiya 2021: घर में महालक्ष्मी को बुलाना है तो अक्षय तृतीया पर देवता व पितरों के नाम से करें दान
Akshaya Tritiya 2021: ज्योतिष के मुताबिक अक्षय तृतीया का व्रत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को होता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य कर्म अक्षय रहता है. इन कामों को करने से घर में लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
![Akshaya Tritiya 2021: घर में महालक्ष्मी को बुलाना है तो अक्षय तृतीया पर देवता व पितरों के नाम से करें दान Akshaya Tritiya 2021 donate in the name of gods and fathers on akshaya tritiya mahalakshmi will come in your home Akshaya Tritiya 2021: घर में महालक्ष्मी को बुलाना है तो अक्षय तृतीया पर देवता व पितरों के नाम से करें दान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/287919e4205c97918f11cd4e9f9482c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshaya Tritiya 2021: हिंदू धर्म के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन दान-पुण्य के कर्म के लिहाज से बहुत उत्तम होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए पुण्य कर्मों का क्षय कभी नहीं होता. अक्षय तृतीया का व्रत हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को होती है. इस साल यह 14 मई 2021 को है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन स्वर्ण एवं चांदी खरीदने की भी परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है. कहा जाता है कि इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी हुआ था. इसके अलावा द्वापर युग का समापन भी हुआ था.
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति जिसे मदद की जरूरत है उसे देवता व पितरों के नाम से जल, कुंभ, शक्कर, सत्तू, पंखा, छाता फलादि का दान करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ फलदायी होता है. ऐसा करने से लक्ष्मी माता बहुत खुश होती हैं और भक्त के घर में मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आ जाती हैं. इस दिन जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद वस्त्र, नमक, शरबत, चावल, चांदी का दान भी किया जाता है.
देवता व पितरों के नाम से दान देने पर अक्षय पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है और महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसी दिन अर्थात अक्षय तृतीया के दिन दस महाविद्या में नवमी महाविद्या मातंगी देवी का प्रार्दुभाव हुआ था.
इस दिन पूजा करते समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर अक्षत चढ़ाना चाहिए. इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पितृदोष निवारण के लिए पितरों को तर्पण देना बहुत लाभदायक होता है. इस दिन पितरों के नाम से पिंडदान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर परिवार के कष्ट दूर होते हैं. यदि आपके घर में पितृ दोष है तो पिंडदान के अलावा पितरों की मुक्ति के लिए गीता के 7 वें अध्याय का पाठ करें और प्रभु नारायण से पितरों को मुक्ति देने की प्रार्थना करें.
Akshaya Tritiya 2021: पूजा का शुभ मुहूर्त
- 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 05 बजकर 35 मिनट से लेकर 12 बजकर 18 मिनट तक
Hastrekha: हाथ में यह रेखायें है मौजूद तो घर आने वाली है लक्ष्मी, होगी धन की अपार वृद्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)