Akshaya Tritiya 2021: हिंदू धर्म में तप, व्रत, दान और तीर्थ का विशेष महत्त्व है. जो व्यक्ति विधि-विधान से व्रत रखकर तप और दान-पुण्य करता है. उसे अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. दान पुण्य और व्रत जैसे धार्मिक कार्यों के लिए सभी महीनों में वैशाख मास का विशेष स्थान है. वहीँ इस मास में पड़ने वाली अक्षय तृतीया को किया गया दान –पुण्य का फल सदैव अक्षय रहता है. इस समय वैशाख मास चल रहा है और 14 मई को अक्षय तृतीया भी है.
वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. इस दिन जो भी व्यक्ति विधि पूर्वक व्रत रखकर स्नान-दान करता है.वह सभी तरह के पापों से मुक्त हो जाता है. वह भगवान को प्रिय होता है. भगवान उसके लिए सौभाग्य का द्वार खोल देते हैं. भगवान को कुछ चीजें बहुत प्रिय होती है. जिसके दान से व्यक्ति सौभाग्य को प्राप्त होता है. आइए जानें.
अक्षय तृतीया को इन चीजों का करें दान
जल-पात्र का दान: हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन जल का कोई पात्र जैसे गिलास, घड़ा आदि का दान देना चाहिए. इन चीजों का दान करना बहुत शुभ होता है.
गाय की सेवा करें: अक्षय तृतीया के दिन गाय की सेवा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन गुड़ का दान करना चाहिए अर्थात गाय को जल में गुड़ मिलाकर किसी गाय को पिलायें. इस दिन आटे में गुड़ मिलाकर या रोटी में गुड़ लपेटकर गाय को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
अन्न दान: हिंदू धर्म में अन्न दान को महादान की संज्ञा दी गई है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन अन्न का दान करना बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है. इस दिन किये गए दान का पुण्य कभी खत्म नहीं होता है. इस लिए आस –पास के जरूरतमंद लोगों को अन्न का अर्थात चावल, आटा और दाल आदि का दान करना चाहिए.