Akshaya Tritiya 2022: अक्षय वरदान देने वाली अक्षय तृतीया का हिंदू और जैन धर्म दोनों में विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया को आखातीज या अक्षय तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन किसी भी नए काम को करने के लिए किसी भी पंचांग को देखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है. अक्षय तृतीया का पूरा दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम हो. हिंदू पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया व्रत कल यानी 3 मई को रखा जाएगा. मान्यता है कि अक्षय तीज के दिन मां लक्ष्मी अपने सभी भक्तों पर मेहरबान रहती हैं.
इस बार अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का विशेष योग बन रहा है. इस कारण से अक्षय तृतीया के अवसर पर इन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी.
- धनु राशि
- कर्क राशि
- वृषभ राशि
- मकर राशि
इन 4 राशि के जातकों को ये होगा लाभ
इन 4 राशि वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की बेहद कृपा होने के कारण धन धान्य में वृद्धि की संभावना है.
- कोई भी बड़ी उपलब्धि इनके पास आ सकती है.
- नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है.
- धन पक्ष मजबूत रहेगा.
- कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलेगी.
- घर परिवार के लोगों का हर काम में साथ मिलेगा.
- भाग्य का हर काम में साथ मिलता रहेगा.
- मकान या वाहन के सुख की प्राप्ति भी हो सकती है.
- माता लक्ष्मी की विशेष कृपा इन चार राशि वाले लोगों पर रहेगी
अक्षय तृतीया पर विशिष्ट योग
अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में, शनि अपनी स्वराशि कुंभ में और बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में मौजूद रहेंगे. अक्षय तृतीया को बन रहे इन बेहद शुभ योगों से इसका महत्व विशिष्ट हो गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.