Akshaya Tritiya 2022 Daan: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. उसके बाद कुछ दान देने की परम्परा है. इनके दान देने से घर परिवार में अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. वैसे तो अक्षय तृतीया के दिन कुछ भी दान देना शुभ फलदायक होता है. परंतु यदि इस अवसर पर नीचे दी गई वस्तुओं का दान दिया जाए तो मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है. आइये देखें दान की लिस्ट:


अक्षय तृतीय पर करें ये दान



  • पानी से भरा कलश: अक्षय तृतीया पर पानी से भरा कलश दान देना चाहिए. इसे पुण्य की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी.

  • जौ का दान: अक्षय तृतीया पर जौ का दान देना अति शुभ होता है. यह सोने के दान के समान माना जाता है, जो जीवन को खुशियों से भर देता है.

  • अन्न दान: अक्षय तृतीया के दिन अन्न का दान किया जाता है, इससे परिवार हमेशा धन धान्य से पूर्ण रहता है.

  • सोने-चांदी का दान: अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका दान भी अक्षय पुण्य प्रदान करता है.

  • गौ दान: गौमाता में देवताओं का वास माना जाता है ऐसे में अक्षय तृतीया पर गौदान अक्षय पुण्य देने वाला है.

  • गुड़-घी और नमक का दान: इनमें से किसी एक वास्तु का दान देना अक्षय पूण्य लाभ प्रदान करता है.

  • तिल और कपड़ों का दान: यदि आपके गृहस्थ जीवन में कोई भी परेशानी हैं तो अक्षय तृतीया पर तिल और कपड़ों का दान करें. इससे ये समस्याएं दूर हो जायेंगी.


अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2022 Shubh Muhurt)



  1. पूजन का शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट – दोपहर 12:18 मिनट तक.

  2. सोना-चांदी खरीदने या शोपिंग के लिए शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट से अगले दिन सुबह 05:38 मिनट तक



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.