Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया आज, इस मंत्र से करें पूजा, जानें विधि, मुहूर्त और महत्व
Akshaya Tritiya 2022 Puja Mantra: अक्षय तृतीया पर विधि पूर्वक किया गया दान और पूजा का कई गुना पूण्य फल मिलता है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ लाभदायी माना जाता है.

Akshaya Tritiya 2022 Puja Mantra, Vidhi: हिंदू धर्म और जैन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया के त्योहार को आखा तीज भी कहते हैं. इस तिथि पर सभी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य किये जा सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार आज यानी 3 मई मंगलवार को है.
अक्षय तृतीया 2022 पूजा मंत्र
ऊँ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
- अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त: 3 मई 2022 मंगलवार को सुबह 5:39 से दोपहर 12:18:बजे तक
- अक्षय तृतीया पूजा अवधि: 6 घंटे 39 मिनट
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : 3 मई को सुबह 05:39 बजे और 4 मई को सुबह 05:38 बजे तक
अक्षय तृतीया पूजा विधि
अक्षय तृतीया के दिन प्रातः काल उठकर व्रत करने का संकल्प लें. सूर्योदय से पहले स्नान कर लें. तत्पश्चात पूजा के लिए तैयारी करें. अक्षय तृतीया की पूजा नए कपड़े पहनकर करना उत्तम माना गया है. घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद आसन पर बैठकर दीप और अगरबत्ती जलाएं. पूजा के दौरान उन्हें पीले कपड़े, तुलसी और फूल चढ़ाए जाते हैं. विष्णु चालीसा या विष्णु सहस्तरनाम का पाठ करें. आखिर में श्रीहरि की आरती करें. इस दिन भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसके अलावा देवी-देवताओं को दूध, चावल और चना दाल से बना प्रसाद चढ़ाया जाता है. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद को परिवार के सदस्यों के बीच वितरित किया जाता है.
अक्षय तृतीया का महत्व
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान पूण्य अक्षय रहता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस दिन सोना चांदी जैसी धातुओं को खरीदने की भी महत्ता है. इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है.
Akshaya Tritiya 2022: इस Shubh Muhurat में करें अक्षय तृतीया की पूजा, जानें सोना खरीदने.....
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया आज, जानें इतिहास, महत्व, अनुष्ठान और समारोह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

