Akshaya Tritiya 2022 Shopping: अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी आदि चीजों को खरीदने की परंपरा है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन धातुओं के लाने के साथ माता लक्ष्मी भी इसके साथ आती हैं और वह वस्तु कभी समाप्त नहीं होती है. अर्थात अक्षय तृतीया के दिन प्राप्त की गई संपत्ति, धन दौलत और पुण्य फल का कभी क्षय नहीं होता. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन हर लोग अपनी क्षमता के अनुसार वस्तुओं की खरीददारी करते हैं. यदि लोग अपनी राशि के अनुसार खरीददारी करें तो बहुत लाभ होगा. आइये जानें अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन राशि अनुसार कौन सी धातु खरीदना उन्नतिदायक रहेगी.


अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार धातु की करें खरीदारी


मेष राशि: मेष राशि के जातकों को तांबा या सोना खरीदना अति शुभ रहेगा. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. इनके लिए शुभ धातु तांबा है.


वृष राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र ग्रह के लिए हीरा रत्न प्रमुख माना जाता है. इस लिए अक्षय तृतीया के दिन इन्हें चांदी खरीदना शुभ रहेगा.


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को कांसे के बर्तन या आभूषण खरीदना उत्तम होगा.


कर्क राशि: कर्क राशि के जातक चांदी खरीदें. इनके लिए इसकी खरीददारी उत्तम फलदायक होगी.  


सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी ग्र​​ह सूर्य हैं. इन जातकों को तांबा या फिर सोना खरीदना शुभ फलदायक होगा.


कन्या राशि: कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है. अक्षय तृतीया पर कन्या राशि वाले कांसे से बनी बस्तुएं खरीदें.  


तुला राशि: तुला राशि के जातकों को चांदी या चांदी से बनी वस्तुएं खरीदना उत्तम फलदायी होगा. इनके स्वामी ग्रह शुक्र है.


वृश्चिक राशि: इस दिन वृश्चिक राशि वाले तांबा या ताम्बे से निर्मित वास्तुयें खरीदें. इस राशि के स्वामी ग्रह मंगल और इनका शुभ धातु तांबा है.


धनु राशि: धनु राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के जातकों को पीतल या फिर सोना खरीदना उत्तम होगा.


मकर राशि: अक्षय तृतीया पर इन्हें स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदना चाहिए. इनके लिए यह उत्तम फलदायी होगा. इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं.


कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को भी स्टील या लोहे के बर्तन खरीदने चाहिए. इनके स्वामी भी  शनि देव हैं.


मीन राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इन्हें पीतल या सोना खरीदना शुभ रहेगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.