Akshaya Tritiya 2022 Shopping Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार कल 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा. इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का अद्भुत संयोग भी बन रहा है जिससे अक्षय तृतीया का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. शास्त्रों में इस दिन सोना-चांदी या नई चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है. अबूझ मुहूर्त का आशय ऐसी तिथि, शुभ मुहूर्त से होता है जिसमें किसी तरह का शुभ कार्य या शुभ खरीदारी करने के लिए कोई विचार नहीं किया जा सकता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है.
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त: 3 मई 2022 मंगलवार को सुबह 05:39 से दोपहर 12:18:बजे तक
अक्षय तृतीया पूजा अवधि: 6 घंटे 39 मिनट
अक्षय तृतीया पर शॉपिंग के लिए शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर इस बार मालव्य राजयोग, हंस राजयोग और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. इन तीनों राज योग में किया गया कार्य अपार सफलता दिलाता है. इस शुभ योग में की गई खरीदारी हमेशा अक्षुण्य रहती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त प्रातः 05:39 से अगले दिन यानी 4 मई को प्रातः 05.38 बजे तक है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना फायदेमंद
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना अति शुभ माना जाता है. इसके अलावा Akshaya Tritiya पर किया गया कार्य अटूट फल देता है. Akshaya Tritiya के दिन खरीदी की जाने वाली धातु अति शुभ फलदायी होती है. हिंदू धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि सोना खरीदने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.