Akshaya Tritiya 2023: 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया पर हर तरह की खरीदारी और नई शुरुआत के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा. इस बार अक्षय तृतीया का पर्व शनिवार को रोहिणी नक्षत्र और सिद्धि योग में मनेगा. इस दिन मांगलिक कार्य और नए काम की शुरुआत लंबे समय तक फायदा देने वाले होते हैं. अक्षय तृतीया पर  खरीदी ज्वेलरी और सामान शाश्वत समृद्धि के प्रतीक है यानी उसका अक्षय फल मिलता है. हर बार अक्षय तृतीया पर सामुहिक विवाह होते हैं, कई जगह शादियों की शहनाई बजती है लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर विवाह नहीं हो पाएंगे. आइए जानते हैं क्यों.


अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगे विवाह ? (Akshaya Tritiya 2023 Vivah Muhurat)


अक्षय तृतीया का दिन विवाह, सगाई और शादी से संबंधित कार्य करने के लिए अत्यंत शुभफलदायी माना जाता है. जो लोग शादी के मुहूर्त निकालने में असमर्थ होते हैं, वे अक्षय तृतीया पर ही विवाह करते हैं क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है, बिना मुहूर्त देखे ही इस दिन शादियां की जाती है लेकिन इस बार गुरु अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया पर शादियां नहीं हो पाएंगी. जानकारों के अनुसार 67 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब अक्षय तृतीया पर गुरु अस्त है.



अक्षय तृतीया पर विवाह संबंधी खरीदारी कर सकते हैं ?


अक्षय तृतीया पर शुभ चीजों की खरीदारी करना अच्छा माना जाता है. जानकारी के अनुसार ऐसे में विवाह संबंधी चीजें खरीद सकते हैं. इस दिन त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्ध योग, रवि योग, अमृत सिद्धि, सिद्धि योग महायोग का संयोग बन रहा है. इस तिथि पर सूर्य-चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होते हैं. साल में सिर्फ इसी दिन ये संयोग बनता है


अक्षय तृतीया पर जरुर करें ये 3 काम (Akshaya Tritiya Upay)



  • अक्षय तृतीया के दिन मुख्य द्वार पर कुमकुम से मां लक्ष्मी के पद चिन्ह बनाए, गेट के दोनों ओर दीवार पर स्वास्तिक भी बनाएं. अब लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

  • इस दिन जल से भरा कलश दान करें. इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन सत्तू, चावल और मूंग की दाल खानी चाहिए। साथ ही ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए.

  • इच्छित आभूषण, बर्तन, वाहन की खरीदी करें. इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है. धन में स्थायित्व आता है और जीवनभर पैसों की कमी नहीं रहती. ऐसा करने से बिजनेस बढ़ता है. नौकरी में तरक्की होती है.


Akshaya Tritiya Puja 2023: अक्षय तृतीया पर पूजा में शामिल करें ये खास चीज, जानें मुहूर्त, सामग्री और विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.