Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है. अक्षय तृतीया का दिन साल के उन साढ़े तीन मुहूर्त में से एक है जो सबसे शुभ माने जाते हैं. इस दिन अधिकांश शुभ कार्य किए जा सकते हैं इनका अक्षय फल मिलता है.
इस वरदान का कभी अंत नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो अक्षय तृतीया पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए, मान्यता है इससे घर आई लक्ष्मी जी चौखट से ही लौट जाती हैं. जानें अक्षत तृतीया पर किन बातों का रखें घ्यान.
अक्षय तृतीया पर भूलकर न करें ये गलती (Akshaya Tritiya Rules)
अंधेरा और गंदगी न हो - शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां साफ-सफाई हो, उजाला हो. इसलिए अक्षय तृतीया पर भूलकर भी घर के किसी कोने में अंधेरा और गंदगी न होने दें. इस दिन रात में दीया जलाएं रखें. गंदगी और अंधेरा पाकर मां लक्ष्मी चौखट से ही लौट जाती हैं.
व्रत का पारण ना करें - पौराणिक मान्यता है कि अगर आप लंबे समय से कोई व्रत रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत का पारण न करें. इसे शुभ नहीं माना जाता.
न खरीदें ऐसी चीजें- अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, एल्युमिनियम, लोहा न खरीदें. इससे राहु के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आती है.
उधारी - अक्षय तृतीया खुद की कमाई से ही कोई वस्तु खरीदें, उधारी न करें. ऐसा करने पर घर से लक्ष्मी जी चली जाती हैं. साथ ही इस दिन किसी को भी पैसे उधार देना या उधार लेना अशुभ माना गया है.
घर बनवाना - अक्षय तृतीया पर संपत्ति, घर खरीदना तो शुभ होता है लेकिन इस दिन घर या भवन का नवनिर्माण का काम या किसी तरह की तरह की घर में हुई टूट-फूट (जैसे दीवारें, फर्नीचर ठीक कराना) को सुधारने का काम न करें.
न खाएं ये चीज - अक्षय तृतीया बेहद पवित्र त्योहार माना गया है. इस दिन भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन न करें. ऐसा करने पर आर्थिक संकट मंडराने लगता है. बरकत चली जाती है. लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.
तुलसी न तोड़ें - अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी के संग विष्णु जी की पूजा भी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.
न करें ये गलती - अक्षय तृतीया के दिन वाद विवाद न करें. किसी को तन या मन से दुख न पहुंचाएं. पीड़ा न दें. महिला और बुजुर्गों का अपमान भी न करें. घर आए बेजुबान पशु-पक्षियों और जरुरतमंदों को बिना खिलाएं न भेजें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.