(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshaya Tritiya 2024 Date: अक्षय तृतीया 2024 में कब ? नोट करें डेट, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2024 Date: अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए मांगलिक कार्य, शुभ चीजों की खरीदारी के लिए ये दिन बहुत खास है. जानें साल 2024 में अक्षय तृतीया कब है, नोट करें डेट, मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2024 Date: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ये दिन दिवाली और धनतेरस के समान महत्वपूर्ण होता है. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा और शुभ चीजों की खरीदारी करने का विशेष महत्व है.
अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त है. इस दिन बिना मुहूर्त देखें ही मांगलिक कार्य संपन्न किए जाते हैं. इस दिन सोना-चांदी, वाहन, संपत्ति आदि मूल्यवान चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया 2024 की डेट, पूजा मुहूर्त, खरीदारी का समय और महत्व.
अक्षय तृतीया 2024 डेट (When is Akshaya Tritiya 2024)
इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 शुक्रवार को है. कहते हैं इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. साथ ही सतयुग, त्रेता और कलयुग का आरंभ अक्षय तृतीया तिथि से ही माना जाता है. अक्षय अर्थात कभी न खत्म होने वाली खुशी, जिसका क्षय न हो, शाश्वत, सफलता मिले और तृतीया यानी 'तीसरा'.
अक्षय तृतीया 2024 तिथि (Akshaya Tritiya 2024 Tithi)
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 11 मई 2024 को प्रात: 02 बजकर 50 मिनट पर होगा.
अक्षय तृतीया 2024 पूजा मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Muhurat)
10 मई 2024 को अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए सुबह 05:45- दोपहर 12:05 तक का शुभ मुहूर्त है. इस दिन लक्ष्मी-नारायण और कलश पूजा की जाती है. नया कार्य आरंभ किया जाता है जिसके लिए पूरा दिन शुभ माना गया है.
अक्षय तृतीया 2024 खरीदारी मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Shopping Muhurat)
अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्य करने के साथ सोना-चांदी, प्रॉपर्टी की खरीदारी सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय - 10 मई, सुबह 05.45 - प्रात: 02.50, 11 मई
अक्षय तृतीया 2024 चौघड़िया मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Panchang Muhurat)
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 05:45 - सुबह 10:30
- अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 04:51 - शाम 06:26
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12:05 - दोपहर 01:41
- रात्रि मुहूर्त (लाभ) - रात 09:16 - रात 10:40
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.