Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का पर्व है विशेष, जीवन में न रहे धन की कमी तो इन देवी-देवताओं की करें पूजा
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का पर्व लक्ष्मी, गणेश और कुबेर महाराज की विशेष कृपा पाने का है. इस दिन भगवान विष्णु की भी पूजा करना विशेष फलदायी मानी गई है.
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व आने वाला है. इस दिन लक्ष्मी जी (Laxmi Ji), कुबेर भगवान (Kuber Dev) के साथ गणेश (Ganesh Ji) और भगवान विष्णु जी (Vishnu Ji) की भी पूजा का विधान है.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व सभी पर्वों में विशेष माना गया है. यही कारण है कि लोग इस दिन का सालभर इंतजार करते हैं. पंचांग के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है.
पौराणिक ग्रंथों में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के पर्व की विशेष महिमा बताई गई है. इसी दिन भगवान परशुराम जी (Parshuram Ji) का जन्मदिन भी मनाया जाता है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को लेकर ये मान्यता भी है कि इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने से पूर्व पंचांग देखने की भी आवश्यकता नहीं होती है.
इस दिन लोग खरीदारी (Shopping) करते हैं, लक्ष्मी जी (Laxmi Ji), कुबेर महाराज (Kuber Dev) की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में धन संबंध समस्याएं दूर होती हैं.
इस साल की अक्षय तृतीया का पर्व विशेष है. शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. धन संबंधी कार्यों को करने के लिए शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण माना गया है. शुक्रवार (Shukrawar) का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. जिन लोगों के जीवन में धन की कमी है, या फिर धन से संबंधी कार्य अटके हुए हैं वे इस दिन विशेष पूजा और उपाय करते है.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व शुभ कार्यों के लिए भी उत्तम माना गया है. इस दिन गृह प्रवेश (Grah Pravesh), कार (Car), बाइक (Bike), आभुषण (Jewellary) आदि खरीदना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. मांगलिक कार्यों के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन सर्वोत्तम बताया गया है.
परशुराम जयंती 2024 (Parshuram Jayanti)
अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई जाती है. परशुराम जी को विष्णु जी (Vishnu Ji) का छठा अवतार बताया गया है. परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के मौके पर देश भर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन शोभायात्रा निकाली जाती है. विशेष पूजा अर्चना की जाती है. भगवान परशुराम पर्यावरण और ग्राम्य जीवन के प्रमुख माने जाते हैं.
Ganga Saptami 2024: शादी में हो रहा है विलंब तो गंगा सप्तमी के दिन जरुर करें ये अचूक उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.