Akshaya Tritiya 2024 Highlight: अक्षय तृतीया पर अभी खत्म नहीं हुआ है खरीदारी का मुहूर्त, जानें कब तक कर सकते हैं शॉपिंग
Akshaya Tritiya 2024 Highlight: आज अक्षय तृतीया पर दान, पूजा, खरीदारी के लिए बेहद शुभ संयोग बन रहा है, यहां जानें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और इस पर्व से जुड़ी सभी जानकारी.
LIVE
Background
Akshaya Tritiya 2024 Highlight: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 10 मई 2024 अक्षय तृतीया का त्योहार है. ये पर्व सुख, समृद्धि और धन दायक माना जाता है.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) तिथि स्वंयसिद्ध मुहूर्त में एक मानी गई है. इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर शादियां, खरीदारी और नए कामों की शुरुआत की जाती है.
मान्यता है अक्षय तृतीया पर मूल्यवान चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में वास करती है. अक्षय तृतीया में पूजा-पाठ और हवन, श्राद्ध कर्म इत्यादि भी अत्याधिक सुखद परिणाम देते हैं. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया 2024 का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, शुभ संयोग सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
अक्षय तृतीया 2024 तिथि (Akshaya Tritiya 2024 Tithi)
पंचांग (Panchang 10 May 2024) के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 11 मई 2024 को प्रात: 02 बजकर 50 मिनट पर होगा.
अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Significance)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन कई पौराणिक घटनाएं हुई थीं, इसलिए ये देवताओं की तिथि मानी जाती है. इस दिन ब्रह्मा के पुत्र अक्षय का प्राकट्य दिवस रहता है.
इस दिन परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2024) भी मनाई जाती है. ग्रंथों के मुताबिक इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. अक्षय तृतीया पर ही भगवान विष्णु ने नर और नारायण के रूप में अवतार लिया था.
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का विशेष महत्व (Akshaya Tritiya Shopping)
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) चिरंजीवी तिथि है, इस दिन किया गया दान, पूजन, हवन सहित सभी पुण्य कार्य अक्षय फल देते हैं. साथ ही जो लोग अक्षय तृतीया पर शुभ चीजों की खरीदार करते हैं उन्हें जीवनभर लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) का आशीर्वाद मिलता है. समृद्धि में कमी नहीं होती.
सोना-चांदी (Gold Silver) के अलावा अक्षय तृतीया पर कीमती धातुओं, ज्वेलरी, मशीनरी और भूमि-भवन की खरीदारी खासतौर से की जाती है. इनके अलावा कपड़े, बर्तन, फर्नीचर भी खरीद सकते हैं.
(Akshaya Tritiya 2024 Vrat Paran) गन्ने का रस पीकर क्यों खोलते हैं अक्षय तृतीया का व्रत
जैन धर्म में अक्षय तृतीया का व्रत गन्ने का रस पीकर खोलने की परंपरा है. जैन धर्म की मान्यतानुसार, प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभनाथ ने एक वर्ष की तपस्या के बाद वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को इक्षु रस यानी गन्ने का रस पीकर ही अपनी तपस्या का पारण किया था.
इसलिए जैन समुदाय में अक्षय तृतीया के दिन का खास महत्व है और लोग गन्ने का रस पीकर व्रत का पारण करते हैं. इसी के साथ अक्षय तृतीया पर गरीब और असहाय लोगों को गन्ने का रस पिलाना बहुत पुण्यदायी जाता है.
आज नहीं खरीद पाएं सोना-चांदी तो ले तुरंत ले आएं ये चीजें
अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी जैसी महंगी धातुओं की खरीदारी नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं. अक्षत तृतीया के दिन रुई, मिट्टी का घड़ा, पीली सरसों, जौ और पीली कौड़ी की खरीदारी भी बहुत शुभ मानी जाती है. इन चीजों को आज घर पर लाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और बरकत बनी रहती है.
(Akshaya Tritiya 2024 Shopping Time) अक्षय तृतीया पर शाम के बाद भी कर सकते हैं खरीदारी
अक्षय तृतीया पर यदि आज आप पूरे दिन किसी कारण खरीदारी नहीं कर पाएं तो कोई बात नहीं. आप शाम के बाद भी खरीदारी कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया पर पूरे दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है. क्योंकि तृतीया तिथि 10 अप्रैल सुबह 04:17 से लेकर 11 मई 2024 को देर रात 02:50 तक रहेगी.
(Keep these things in Tijori on Akshaya Tritiya) आज तिजोरी में रखें ये शुभ चीजें
- चांदी का सिक्का
- शंखपुष्पी की जड़
- श्रीफल
- हल्की की गांठ
- कौड़ी
- कुबेर यंत्र
(Akshaya tritiya 2024) सभी तिथि में श्रेष्ठ है अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया की तिथि को सर्वसिद्धि तिथि कहा गया है. यानी सभी तिथियों में श्रेष्ठ. कहा जाता है कि, वैखाश के समान कोई मास नहीं, सतयुग के समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं. इसी तरह अक्षय तृतीया के समान कोई अन्य तिथि नहीं.