Akshaya Tritiya 2024 Shopping: अगर आप भी वाहन, फ्रिज, लैपटॉप, गहने या फर्नीचर खरीदने का सोच रहे हैं तो 10 मई को अक्षय तृतीया का दिन सबसे अच्छा है. इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है, ये तिथि बेहद मंगलकारी है. इस दिन खरीदी गई वस्तु स्थाई रूप से लाभ देती है और समृद्धि का वास होता है.


इस दिन सोना या चांदी से बने गहने लेने से लक्ष्मी जी घर पधारती हैं. कुछ और भी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदने से अक्षय फल मिलता है.ये चीजें भी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा दिलाती हैं. जानें अक्षय तृतीया पर जानें राशि अनुसार क्या क्या खरीद सकते हैं.


अक्षय तृतीया 2024 राशि अनुसार खरीदारी (Akshaya Tritiya Shopping According to ZodiaC Sign)



  • मेष राशि - अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि के लोगों को जौ, सोना, तांबे का कलश या तांबे से बने बर्तन खरीदना चाहिए.

  • वृषभ राशि-  वृषभ राशि लोगों को अक्षय तृतीया पर चावल, चांदी बाजरा, कौड़ी,  खरीदना चाहिए, इससे बरकत होती है.

  • मिथुन राशि - अक्षय तृतीया पर मिथुन राशि वाले खड़ा धनिया, गैजेट्स, हरे रंग के कपड़े खरीद सकते हैं. ये आपके भाग्य में वृद्धि करेगा.

  • कर्क राशि - अक्षय तृतीया के दिन कर्क राशि वाले गोमती चक्र, चांदी, स्टील खरीदते हैं तो इसे अच्छा माना जाता है.

  • सिंह राशि - आप अक्षय तृतीया के दिन तांबे की कोई वस्तु खरीद सकते हैं, श्रीयंत्र खरीदना भी शुभ होगा, इससे लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में वास करती हैं.

  • कन्या राशि - कन्या राशि के लोग अक्षय तृतीया पर तुलसी का पौधा घर लाएं. इसके होने से दरिद्रता दूर रहती है.

  • तुला राशि - अक्षय तृतीया तुला राशि वालों को दक्षिणावर्ती शंख, गैजेट्स, सोना, खरीदना शुभ रहेगा.

  • वृश्चिक राशि-  इस दिन अगर आप गुड़, सोना, जौ खरीदकर लाते हैं तो धन में बरकत होती है, तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

  • धनु राशि - धनु राशि के लोग अक्षय तृतीया पर पीतल या पीतल से बने बर्तन, लड्‌डू गोपाल घर ले आएं. सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

  • मकर और कुंभ राशि -  अक्षय तृतीया के दिन मकर राशि के चांदी, आभूषण, काले तिल, खरीदना शुभ रहेगा.

  • मीन राशि - अक्षय तृतीया पर आप जौ, सोना, हल्दी और चले की दाल घर ला सकते हैं. मान्यता है इससे गुरु की शुभता प्राप्त होती है. लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती हैं.


May Calendar 2024: हिंदू कैलेंडर मई 2024, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.