Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आती है. अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहते है.इस बार शुक्रवार, 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया है.


इस दिन ग्रहों का विशेष संयोग बनेगा. अक्षय तृतीया पर सूर्य मेष राशि और चन्द्रमा वृषभ राशि में यानी दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते है. साथ ही बृहस्पति भी वृषभ राशि में हैं, जो शुभ मुहूर्त माना जाता है.


दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.विवाह के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है. हालांकि इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे. 


हर कार्य के लिए अक्षय तृतीया का मुहूर्त शुभ


इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शुभ कार्य, सोना-चांदी खरीदना, नए कार्य करने जैसे काम किए जा सकते हैं. यदि किसी को अच्छे कार्य करने के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिल पा रहा है, कार्य में अड़चने आ रही है, व्यापार में घाटा हो रहा है, तो उनके लिए कोई भी नई शुरुआत करने के लिए, नए सामान की खरीददारी और इन्वेस्टमेंट के लिए, किसी शुभ अथवा लाभ का कार्य करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ है. इस दिन आप जो भी शुभ कार्य करते है, उनका अक्षय फल मिलता है. 


सतयुग में तप, त्रेता युग में ज्ञान, द्वापर युग में यज्ञ और कलयुग में दान ही मनुष्य के एक मात्र साधन है. देने का भाव ही दान कहलाता है. साथ ही इस दिन घर में हवन, पूजा और पितरों का श्राद्ध करना भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.


अक्षय तृतीया 2024 मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Muhurat)


वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी.


अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 08 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक इसके बाद दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से तक श्रेष्ठ है.


अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog)


अक्षय तृतीया के दिम 10 मई 2024 को रोहिणी नक्षत्र के साथ अतिगंड़ योग, गजकेसरी योग और धन योग बन रहे हैं. इस दिन सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है.


साथ ही मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश राजयोग बना रहे हैं. इस तरह अक्षय तृतीया पर कई राजयोग का बनना शुभ संयोग लेकर रहा है. आइये जानते हैं किन राशियों के लिए शुभ है अक्षय तृतीया पर बनने वाले शुभ योग-



  • गजकेसरी योगः वृषभ, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए धन, समृद्धि और सफलता में वृद्धि.

  • धन योगः मीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ और व्यवसाय में वृद्धि.

  • शुक्रादित्य योगः वृषभ, तुला और मकर राशि वालों के लिए प्रेम, संबंध और वैवाहिक जीवन में खुशियां.

  • शश योगः वृषभ, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि.


  ये भी पढ़ें: Astrology: देखने में सीधी लेकिन काम करने के मामले में होती हैं इस राशि की लड़कियां एक्स्ट्राऑर्डिनरी


isclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.