All Souls Day 2023: ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हर साल 02 नवंबर को ऑल सोल्स डे मनाते हैं, जोकि इस साल गुरुवार 2 नवंबर 2023 को है. इस दिन ईसाई लोग अपने पूर्वजों के कब्रिस्तान पर जाकर फूल अर्पित करते हैं और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. इसके साथ ही अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी करते हैं.
क्यों मनाया जाता है ऑल सोल्स डे (All Souls Day 2023 History)
कहा जाता है कि, सबसे पहले इस दिन को क्लूनी के संत ओडिलो द्वारा मनाया गया था. उनके द्वारा ही मृतकों की स्मृति को मान्यता दी गई. इसके बाद इस प्रथा को पूरे पश्चिमी चर्च द्वारा मनाया जाने लगा और धीरे-धीरे यह प्रथा पूरे शहरभर में फैल गई.
ऑल सोल्स डे को लेकर यह भी कहा जाता है कि, यह पर्व फ्रांस की देन है. सबसे पहली बार 998 एडी में इसे मनाया गया था. इसके बाद छोटे स्तर पर मनाया जाने वाला यह पर्व लगभग एक दशक के भीतर ही विश्वभर में मनाया जाने लगा और ईसाईयों के लिए बेहद खास दिन बन गया, जिसमें वो अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं.
कैसे मनाया जाता है ऑल सोल्स डे (How To Celebrate All Souls Day 2023)
ईसाई धर्म के जानकारों के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि, ऑल सोल्स डे पर स्वर्ग में उपस्थित पूर्वजों के लिए उनके परिवार वाले दुआ करते हैं. इससे पूर्वज भी खुश होते हैं. इस दिन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन होता है, लोग अपने पूर्वजों के क्रबिस्तान पर जाते हैं, घंटी बजाते हैं, फूल-मालाएं चढ़ाए हैं और मोमबत्तियां जलाकर अपने पूर्वजों को याद करते हैं. कुछ जगहों पर तो इस दिन केक काटकर बच्चों को खिलाने और भजन गाने की भी परंपरा है. खास बात तो यह है कि, ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस को दुखी होकर नहीं बल्कि हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Horoscope Today 02 November: मेष, कुंभ, मीन राशि वाले रहें सतर्क, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.