(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धन प्राप्ति के लिए 14 मार्च को इन उपायों को करते ही खुल जाएगी बंद तकदीर, चारों और से आएगा धन
हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में 2 एकादशी के व्रत आते हैं. हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ एकादशी खास होती है.
हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में 2 एकादशी के व्रत आते हैं. हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ एकादशी खास होती है. इनमें से अमालकी एकादशी. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अमालकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है.
अमालकी एकादशी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा का भी विधान है. इस बार अमालकी एकादशी 14 मार्च, सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ और व्रत के साथ-साथ कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. इन्हें करने से श्री हरि भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, घर में धन-संपत्ति का वास होता है. आइए जानें इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.
आमलकी एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय
1. अमालकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन घर में आवंले का वृक्ष लगाने से हर कार्य में तरक्की मिलती है. और धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है.
2. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन 21 ताजे पीले फूलों की माला भगवान विष्णु को अर्पित करें. इतना ही नहीं, इस दिन भगवान को खोए से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इससे भगवान प्रसन्न होकर भक्तों पर आशीर्वाद बरसाते हैं और जीवन में हर कार्य में सफलता मिलती है.
3. आमलकी एकादशी के दिन आंवले का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु को आंवला अर्पित किया जाता है. साथ ही स्वंय भी ग्रहण करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
4. मां लक्ष्मी की कृपा और धन प्राप्ति के लिए इस दिन सुबह स्नान के बाद विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही एकाक्षी नारियल अर्पित करें. पूजा कर के बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांध लें और अपने पास रख लें.
5. इस दिन आंवला या आंवला का पेड़ की प्रार्थना और पूजा करें. ऐसा करने से हर कार्य में दोगुनी सफलता मिलती है.
6. इस दिन आंवले के पेड़ पर जल अर्पित करने से कार्य क्षेत्र में आ रही हर तरह की समस्या दूर हो जाती है. इसकी मिट्टी को माथे पर लगाना चाहिए.
7. पति-पत्नी के बीच किसी तरह की खटास है या फिर जीवनसाथी की किसी इच्छापूर्ति के लिए आंवले के वृक्ष पर सात बार सूत का धागा लपेटें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
कल से शुरू हो रहे हैं होलाष्टक, ये 8 दिन भूलकर भी न करें ये कार्य, मांगलिक कार्य करना होता है वर्जित
Kamda Saptami : जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए करें कामदा सप्तमी व्रत