Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी पर आंवले से करें 4 काम, हमेशा रहेंगे मालामाल
Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी 20 मार्च को है. इस श्रीहरि विष्णु आंवले के पेड़ पर वास करते हैं. मान्यता है आमलकी एकादशी पर आंवले से कुछ उपाय करने से सोया भाग्य जाग उठता है.
![Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी पर आंवले से करें 4 काम, हमेशा रहेंगे मालामाल Amalaki Ekadashi 2024 Amla Upay to become rich get profit happiness prosperity Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी पर आंवले से करें 4 काम, हमेशा रहेंगे मालामाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/04ff0e2b4460b9eccaf9a0aba83d5f6b1710485570975499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amalaki Ekadashi 2024: सनातन धर्म में आंवले के पेड़ को बेहद पूजनीय माना गया है, कार्तिक माह में आंवला नवमी तो फाल्गुन में आमलकी एकादशी पर विशेषतौर पर आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. मान्यता है इसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों का वास होता है.
आंवला पेड़ की पूजा, परिक्रमा से मां लक्ष्मी गरीब को भी धनवान बना देती है. 20 मार्च 2024 को आमलकी एकादशी है, इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा के साथ आंवले से कुछ खास उपाय भी कर लें. कहते हैं आंवला न सिर्फ सेहत बल्कि धनवान भी बना देता है. जानें
आमलकी एकादशी पर करें आंवले के उपाय (Amalaki Ekadashi Amla Upay)
आंवला रस का ये उपयोग करें - आमलकी एकादशी के दिन आंवले के रस से भगवान विष्णु को स्नान कराएं. पूजा में उन्हें आंवला भोग अर्पित करें. इस दिन जरुरतमंदों को आंवले का दान करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है. विवाह में आ रही परेशानियों का नाश होता है.
जल्द टल जाएगा बुरा वक्त - आमलकी एकादशी के दिन सुबह आंवले के पेड़ को जल से सींचें, इसके बाद 108 बार पेड़ की परिक्रमा करें, इस दौरान ये मंत्र बोलें 'ॐ धात्र्यै नम:' मान्यता है इस उपाय से नौकरी-व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. बिगड़े काम बनने लगते हैं. बुरा वक्त जल्द टल जाता है.
आंवले का पौध दूर करेगा दरिद्रता - वास्तु शास्त्र में आंमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. रोजाना आंवले के पेड़ की पूजा और सेवा करें, इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है.
आंवले के पानी से छिड़काव - आमलकी एकादशी के दिन आंवले को पानी में रखें और थोड़ी देर बाद इस जल को ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:मंत्र बोलते हुए पूरे घर में आंवले पेड़ के पत्तों से छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर में सुख-शांति का आगमन होगा, क्लेश मिटेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)