डॉ. भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है. बाबा साहेब एक महापुरुष थे. इनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. बाबा साहेब देश के संविधान निर्माता हैं. बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था. इस साल उनकी 131 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इतना ही नहीं, अंबेडकर साहेब ने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए समाज से मिटाने का प्रयास किया था.
डॉ. अंबेडकर के कुछ अनमोल विचार हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
1. मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.
2. यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
3. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
4. जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है.
5. शिक्षित बनो, संगठित रहो.
6. शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरूी है, जितनी पुरुषों के लिए.
7. ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है.
8. महान प्रयासों को छोड़कर इन दुनिया में कुछ भी बहुमुल्य नहीं है.
9. अगर मन से स्वतंत्र है तभी वास्तव में स्वतंत्र हैं.
10. आप स्वाद को बदल सकते हैं लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नहीं किया जा सकता.
11. अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ.
12. देश के विकास से पहले अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hanuman Jayanti 2022: शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास, ये उपाय करते ही मिलेगी मुक्ति
इस कारण इस राशि के जातकों को नहीं मिलती किसी काम में सफलता, कई बार खुद का ही कर बैठते हैं नुकसान