Amla Navami 2022 Upay: आज आंवला नवमी मनाई जा रही है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि आंवला वृक्ष में श्रीहरि विष्णु निवास करते हैं. इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है. कहते हैं कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष नवमी को जो आंवले के पेड़ पर कच्चा सूत बांधकर वि‌धि विधान से पूजा करता है मां लक्ष्मी उसे सुख-सौभाग्य, धन, संपत्ति का वरदान देती हैं. शास्त्रों में इस दिन के कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं जिससे जीवन की तमाम समस्या खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं आंवला नवमी के अचूक उपाय.


आंवला नवमी के उपाय-


बरकत में नहीं होगी कमी


आंवला नवमी के दिन संध्याकाल में आंवले के वृक्ष में घी का दीपक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुख करके कनकधारा स्तोत्र का पाठ करे. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और आय में वृद्धि के योग बनते हैं. बरकत बनी रहती है.


धन लाभ


आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं और पैसा हाथ में टिकता नहीं है तो आंवले के बीच को एक हरे कपड़े में बांधकर आंवला नवमी की पूजा में रखें और फिर धन स्थान पर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय से पैसों की तमाम समस्याएं खत्म हो जाएंगी. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन लाभ होगा.


मां लक्ष्मी का होगा वास


वैसे तो साल में किसी भी दिन आंवले का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है लेकिन आंवले नमवी के दिन अगर ये कार्य किया जाए तो दोगुना फल प्राप्त होता है. कहते हैं जिस घर में आंवले का वृक्ष होता है वहां साक्षात लक्ष्मी निवास करती हैं. घर में कभी धन की कमी नहीं होती. परिवार में प्रेम बना रहता है. बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.


पति-पत्नी के बीच खत्म होगी कड़वाहट


आंवला नवमी के दिन पूजा के बाद किसी ब्राह्मण या गरीब व्यक्ति को भोजन करना उत्तम फलदायी माना जाता है. कहते हैं इससे संतान सुख प्राप्त होता है और दांपत्य जीवन में कड़वाहट खत्म होती है. पति-पत्नी के बीच सामंजय बना रहता है.


Akshay Navami 2022: अक्षय नवमी का व्रत आज, आंवले के पेड़ की होती है विशेष पूजा, मिलता है अक्षय फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.