Anant Chaturdashi 2024: पंचांग (Panchang) के अनुसार हर साल भाद्रपद महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अनंत रूपों की पूजा होती है. साथ ही इसी दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की समाप्ति होती है और भक्त नाचते-गाते हुए भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते हैं.


इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व 17 सितंबर 2024 मंगलवार को है. आज का दिन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि आज एक नहीं बल्कि कई संयोग बने हैं. ऐसा संयोग 50 साल बाद आया है, जिससे आज के दिन का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.


वर्षों बाद आया ऐसा शुभ मंगलवार


आज का मंगलवार कई मायनों में खास माना जा रहा है. वैसे तो मंगलवार का दिन हनुमानजी (Lord Hanuman) को समर्पित होता है और इस दिन भगवान हनुमान की पूजा का महत्व है. लेकिन आज का मंगलवार केवल भगवान हनुमान ही नहीं बल्कि नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba), भगवान गणेश (Lord Ganesh), श्रीहरि विष्ण (Lord Vishnu) और भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) से भी संबंधित है. आइये जानते हैं कैसे?


अनंत चतुर्दशी 2024 (Anant Chaturdashi): इस वर्ष मंगलवार के दिन अनंत चतुर्दशी पड़ी है. आज के दिन सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण हुआ है. साथ ही आज के दिन रवि योग भी रहेगा.


गणेश विसर्जन 2024 (Ganesh Visarjan): आज मंगलवार के दिन ही बप्पा की विदाई भी होगी. 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर आज गणपति विसर्जन किया जाएगा.


विश्वकर्मा पूजा 2024 (Vishwakarma Puja): मंगलवार 17 सितंबर 2024 यानी आज के दिन विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा पूजा भी है. इस दिन व्यापारी और कारोबारी अपने मशीन और औजारों की पूजा करते हैं. 


मंगलवार के दिन ही अनंत चतुर्दशी और बाबा नीम करोली की पुण्यतिथि


बाबा नीम करोली को हनुमान जी के परम भक्त थे. कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में अलग-अलग स्थानों पर हनुमाजी के कुल 108 मंदिरों का निर्माण करवाया. नीम करोली बाबा के भक्त तो उन्हें हनुमानजी का अवतार भी मानते हैं. बाबा नीम करोली ने मंगलवार के दिन ही अपने प्राण त्यागे थे.


ऐसे में मंगलवार के दिन का बाबा नीम करोली के साथ खास संबंध है. इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी का दिन बाबा नीम करोली से जुड़ा हुआ है. नीम करोली बाबा की मृत्यु 11 सितंबर 1973 में वृंदावन में हुई थी. इस दिन मंगलवार, भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि यानी अनंत चतुर्दशी थी. 2024 में वर्षों बाद एक बार फिर से ऐसा ही संयोग बना है जब मंगलवार के दिन ही अनंत चतुर्दशी और पंचांग के अनुसार नीम करोली बाबा की पुण्यतिथि है.


ये भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी का महाभारत, 14 गांठ वाले सूत्र और नीम करोली बाबा से क्या है संबंध, जानिए


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.