Sankashti Chaturthi Moon Time: हर माह के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 अप्रैल, मंगलवार यानी की आज है. ज्योतिष अनुसार मंगलवार के दिन पड़ने वालीचतुर्थी को  अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान श्री गणेश की विधिवत्त पूजा करने से गणपति उनके सभी कष्ट हर लेते हैं और मनचाही मुरादें पूरी करते हैं. आइए जानते हैं अंगारकी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, और चंद्रोदय के समय के बारे में. 


अंगारकी चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2022


आज अंगारकी चतुर्थी का पूजा का मुहूर्त शाम 04 बजकर 38 मिनट पर है. बता दें कि चतुर्थी तिथि का समापन 20 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 52 मिनट पर होगा. व्रत में चंद्रमा दर्शन का विशेष महत्व है. चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पारण किया जाता है. पंचाग के अनुसार पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक है.


Astrology : इन राशि वालों की नाक पर रहता है गुस्सा, इस बुरी आदत के कारण जीवन भर पछताते हैं


अंगारकी चतुर्थी चंद्रोदय समय 2022


आज अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के दिन देशभर में चंद्रमा उदय का समय रात 09 बजकर 50 मिनट पर है. विभिन्न राज्यों में चंद्रोदय का समय  लगभग एक ही होता है. चंद्र दर्शन के बाद ही अंगारकी चतुर्थी व्रत पारण किया जाता है. इन शहरों का आइए जानते हैं चंद्रोदय समय-



  • मुंबई (Mumbai) - 09:48 pm

  • पुणे (Pune) - 09:43 pm

  • नासिक (Nashik)- 09:46 pm

  • गोवा (Goa) - 10:00 pm

  • हैदराबाद (Hyderabad) - 09:21 pm

  • अहमदाबाद (Ahmedabad) -  09:57 pm

  • बेंगलुरु (Bengaluru) - 09:16 pm

  • कोलकाता (Kolkata) - 08:50 pm

  • दिल्ली (Delhi) - 09:51 pm


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या कब है, इस दिन शनि देव के पूजन से मिलेगा महादशा से छुटकारा, जानें पूजन विधि


संकट और रोगों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन कर लें ये छोटा-सा उपाय, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट