Anmol Vichar: दुनिया में हर सफल व्यक्ति के पीछे नाकामियों की पूरी फेहरिस्त होती है. मगर इनमें अधिकांश को समय रहते पकड़कर नाकामी को रोका जा सकता है. जानकार बताते हैं कि हर गलती के लिए माफी या सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. मगर इसके लिए व्यक्ति को उसे स्वीकार करना उतना ही जरूरी है.


कुछ जवाब सिर्फ वक्त देता है
विद्वान कहते हैं कि सफलता हो या नाकामी, हर किसी का जवाब उसी वक्त देना कभी सही नहीं हो सकता है. इनका हमेशा जवाब देना भी अच्छा नहीं होता. कुछ जवाब वक्त पर छोड़ देने चाहिए.


छोटी बातों को समझने का प्रयास
जानकार बताते हैं कि बड़ी बड़ी-बातें करने वाला महान नहीं होता बल्कि छोटी-छोटी बातों को बातें समझने वाला महान होता है. सुख में तो हजार साथी मिल सकते हैं, लेकिन तलाश उसकी करनी चाहिए, जो आपके दुख और दर्द में समान रूप से दुःख में साथ दे. जिंदगी को आसान बनाना है तो कुछ नजरअंदाज करना भी आवश्यक है.


शब्दों का भी अपना है स्वाद
शब्दों में भी स्वाद होता है, किसी के सामने परोसने से पहले एक बार चख लें कि कहीं कड़वा तो नहीं है. ऐसे में विद्वान मानते हैं कि कोई भी बात कहने से पहले उसके शब्द और भावों को पूरी तरह समझ लें.


इन्हें पढ़ें: 
February Fest 2022: गुप्त नवरात्रि से होगी फरवरी की शुरुआत, पड़ रहे हैं महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार


Mahima Shani Dev Ki: शनिदेव ने असुरों से युद्ध में भाई यम के बजाय मनु-सतरूपा की बचाई जान, पढ़िए क्या थी वजह