Hand of God: अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) हमेशा ही ब्रह्मांड (Univers) से स्पेस टेलिस्कोप द्वारा खींची गई खूबसूरत और आश्चर्यजनक तस्वीरें साझा करती रहती है. हमारा ब्रह्मांड भी अद्भुत और अद्वितीय है. कभी-कभी नासा द्वारा ब्रह्मांड से साझा की गई तस्वरें बेहद खूबसूरत और आश्चर्यजनक होती है.


हाल ही में नासा ने एक ऐसी तस्वीर साक्षा की, जो इनदिनों खूब चर्चा में है. इस तस्वीर को देख लोग हैरान है. खास बात यह है कि, ब्रह्मांड में मौजूद यह दृश्य आश्चर्यजनक होने के साथ ही धार्मिक भी है. इसका कारण यह है कि, इस तस्वीर को लोग ‘भगवान का हाथ’ (Hand of God) कह रहे हैं. नासा द्वारा भेजी गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अबतक लाखों लोगों ने पसंद किया है और सभी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.



 भगवान का हाथ (Hand of God)


NASA द्वारा अंतरिक्ष से भेजी गई इस तस्वीर को भगवान का हाथ कहा जा रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, बैकग्राउंड में गहरा, काला और चमकीला रंग का अंतरिक्ष दिखाई दे रहा है और इसमें सुनहरे रंग की कुछ संरचना की तरह दिख रही है, जो देखने में हाथ के आकार की तरह लग रहा है. नेबुला ऑफ एनर्जी की इस फोटो में पंजे से लेकर ऊंगलियों की संरचना ऊभरी हुई दिख रही है. इसलिए लोग इसे ‘भगवान का हाथ’ कह रहे हैं. यह संरचना शून्य से निकलती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, कोई सर्वोच्च शक्ति आशीर्वाद दे रही है. खास बात तो यह है कि, इस तस्वीर के माध्यम से बाहरी अंतरिक्ष (Outer Space) की खूबसूरती भी नजर आ रही है.


भगवान के हाथ का रहस्य ( God of Hand Mystery)


नासा द्वार इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर को लेकर बताया गया है कि, चमकीले और सुनहरे आकार वाली यह तस्वीर एनर्जी का एक नेबुला है जोकि, तारे के टूटने के बाद बचा रह गया. पल्सर जिसे PSR B1509-58 के नाम से जाना जाता है. यह उसी से फैला पार्टिकल्स या अंश है. इसका डायमीटर लगभग 19 किलोमीटर है और यह हर 7 सेकंड बार घूम रहा है. यह पृथ्वी से करीब 17 हजार वर्ष दूर है.


कब की है यह तस्वीर


आपको बता दें कि, स्पेस एजेंसी द्वार भेजी गई ये तस्वीर, जिसे लोग भगवान का हाथ बता रहे हैं यह कुछ साल पुरानी है. नासा के अनुसार, इस तस्वीर को NuSTAR स्पेस एक्स-रे टेलिस्कोप से लिया गया था और जब यह तस्वीर ली गई थी, तब यह खुले हुए हाथ के बजाया एक मुट्ठी की तरह दिखाई देता था. हालांकि अंतरिक्ष में दिखाई देनी वाली ये आकृति अब बादल के कम होने की वजह से धीरे-धीरे गायब भी हो गई है. तस्वीर को साझा करते हुए नासा द्वारा पुष्टि की गई है कि, नेबुला को भगवान का हाथ के तौर पर भी जाना जाता है.


अंतरिक्ष में कब बनी भगवान के हाथ की आकृति


भगवान का हाथ की तस्वीर इनदिनों चर्चा में है. अंतरिक्ष में इसकी आकृति करीब 33 प्रकाश वर्ष क्षेत्र में फैली है. वैज्ञानिकों की माने तो, सुपरनोवा विस्फोट के बाद लगभग 1700 साल पहले इस नेबुला का प्रकाश पृथ्वी पर पहुंचा था.


नासा की ओर से बताया गया कि, लगभग 15 साल पहले इसे लेकर स्टडी शुरू हुई और तब से लगातार इसकी तस्वीर जारी की जाती रही है. पिछली कुछ तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि, नेबुला के बादलों का घनत्व लगातार कम होता जा रहा है जिस कारण भगवान का हाथ वाली यह आकृति अब धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: कृष्ण सा करीब और कोई नहीं, अद्भुत और अलौकिक व्यक्तित्व के धनी थे भगवान श्रीकृष्ण

















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.