Apara Ekadashi 2020: अपरा एकादशी का व्रत कब और कैसे शुरू करें जानें, 17 मई से आरंभ होगी एकादशी की तिथि, ये है नियम
Apara Ekadashi व्रत बहुत ही शुभ व्रत माना गया है. पंचांग के अनुसार 18 मई को एकादशी की तिथि. एकादशी के व्रत में आरंभ और पारण यानि समापन का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Apara Ekadashi 2020: एकादशी व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है. सभी व्रतों में एकादशी का व्रत श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. पंचांग के अनुसार 17 मई को दशमी तिथि है. जो 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इसके बाद से ही एकादशी की तिथि का आरंभ हो जाएगा. अपरा एकादशी की पूजा 18 मई को ही होगी. लेकिन व्रत का आरंभ 17 मई से ही हो जाएगा. इस दिन का व्रत पूर्ण व्रत नहीं माना जाएगा. क्योंकि व्रत का संकल्प पूजा से पूर्व यानि 18 मई को ही लिया जाएगा.
अनुशासन और संयम का पालन करें अपरा एकादशी का जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें आज से ही यानि 17 मई से अनुशासन और संयम का पालन करना होगा. एकादशी का व्रत बहुत ही पवित्र माना गया है. इसलिए इसमें कठिन नियमों का पालन करना बताया गया है. नियमों का पालन करने से ही इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.
व्रत आरंभ करने की विधि एकादशी तिथि का आरंभ होने के बाद शाम के समय भगवान विष्णु की आरती करें. अगले दिन सुबह से विधिवत व्रत का आरंभ करें. 18 मई को सुबह स्नान करने के बाद पूजा करें और व्रत आरंभ करें. इस दिन अन्न का त्याग करना होता है.
अपरा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त एकादशी तिथि का आरंभ: 17 मई 2020 को 12:44 बजे एकादशी तिथि का समापन: 18 मई 2020 को 15:08 बजे अपरा एकादशी पारण समय: 19 मई 2020 को प्रात: 05:27:52 से 08:11:49 बजे तक अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
Apara Ekadashi 2020: जब राजा को प्रेत योनि से ऋषि मुनि ने दिलाई मुक्ति, ये है कथा