Apara Ekadashi 2021 Vishnu Bhagwan and Mata Laxmi Aarti: आज 6 जून को अपरा एकादशी का व्रत है. अपरा एकादशी का व्रत करने और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से अपार पुण्य का लाभ मिलता है. इसी लिए इसे अपरा एकादशी कहा गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. वैसे तो हर गुरुवार को पालनहार भगवान विष्णु की पूजा विधि पूर्वक की जाती है. परन्तु एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. एकादशी के दिन इनकी पूजा करने के बाद ये आरती करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है. सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. आइये जानें यह आरती:-


एकादशी के दिन गई जाने वाली भगवान विष्णु की आरती


जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥


जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का। सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ जय...


मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी। तुम बिन और दूजा, आस करूं जिसकी॥ जय...


तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥ पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ जय...



तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता। मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ जय...


तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति। किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ जय...


दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे। अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ जय...


विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा। श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ जय...


तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा। तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ जय...


जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे। कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ जय....


अपरा एकादशी व्रत 2021: शुभ मुहूर्त, व्रत का दिन एवं पारण का समय



  • अपरा एकादशी व्रत- 6 जून 2021, दिन रविवार, सुबह  06 बजकर 19 मिनट तक

  • पारण का समय: 7 जून दिन सोमवार को सुबह 06 बजे से 08 बजकर 39 मिनट तक